पुलिस कस्टडी में न्यू ईयर मनाएंगे MMYVV के चांसलर गिरीश वर्मा

भोपाल। जहांगीराबाद पुलिस ने महर्षि महेश योगी वैदिक संस्थान के कुलाधिपति गिरीश वर्मा को रविवार के दिन बड़े नाटकीय घटनाक्रम के बाद गिरफ्तार किया था। सोमवार को  मजिस्ट्रेट वर्षा शर्मा की कोर्ट में गिरीश वर्मा को पेश किया गया, जहां से उन्हें 1 जनवरी तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया।

उधर, कोर्ट में गिरीश वर्मा ने सफाई दी कि, उन्होंने इस मामले में पुलिस को कुछ भी लिखित में नहीं दिया है। थाने से कोर्ट के लिए निकलते वक्त पुलिस ने उनसे कागज पर दस्तखत कराए।

इससे पहले गिरीश वर्मा की गिरफ्तारी के बाद भी उनके सेवादार पूरी रात थाने के बाहर अलग-अलग गाडिय़ों में डेरा जमाए बैठे रहे। सेवादारों की संख्या को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात करना पड़ा। 

महर्षि महेश योगी वैदिक विश्वविद्यालय के कुलाधिपति गिरीश वर्मा को पुलिस ने रविवार को  भोजपुर रोड स्थित ब्रिटिश पार्क कॉलोनी में उनके घर से गिरफ्तार किया था। उनके खिलाफ महर्षि विद्या मंदिर की तत्कालीन शिक्षिका से दुष्कर्म करने तथा धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });