हरदा/अब्दुल समद। मध्य प्रदेश के हरदा जिले के ग्राम फुलड़ी के ग्रामीणों ने मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह को लगातार तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने व प्रदेश कि जनता के लिए जनकल्याणकारी योजनाओ को लागू करने के लिए विश्व कि सबसे लम्बी चिट्टी लिखी है इस चिट्टी कि लम्बाई लगभग 3000 फिट याने 1 किलो मीटर है ग्रामीणो का मानना है कि यह चिट्टी लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज होगी|
हरदा जिले के टिमरनी तहसील के ग्राम फुलड़ी के सभी ग्रामीणो ने मिलकर 8 दिनों कि मेहनत के बाद 1 किलोमीटर लम्बी चिट्टी सीएम को लिखी है ग्रामीणो के अनुसार अभी तक लिखी गयी चिट्टियों में विश्व कि सबसे लम्बी चिट्टी है ग्राणीणो ने लिम्का ऑफ रिकार्ड में नाम दर्ज कराने के लिए संपर्क किया है उन्हें उम्मीद है कि विश्व रिकार्ड में नाम दर्ज होगा होगा |
हरिओम गौर ग्रामीण फुलड़ी ने बताया की इस चिट्टी को आज विधायक संजय शाह कि मौजूदगी में लोगो के सामने प्रदर्शित किया गया व विधायक से ग्रामीणो ने कहा कि वे मुख्यमंत्री से जल्द से जल्द समय लेकर इस चिट्टी को ग्रामीणो कि मौजूदगी में सोपे |
संजय शाह विधायक टिमरनी ने कहा की इस चिट्टी में बहुत से ग्रामीणो व स्कूली छात्रो ने मुख्यमंत्री को आपने ग्राम फुलड़ी आने का आमंत्रण दिआ है इन ग्रामीणो का सपना जल्द पूरा होगा |