भोपाल। दैनिक भास्कर अखबार का प्रकाशन करने वाली कंपनी डीबी कॉर्प 100 करोड़ के मुनाफे में है। यह तीसरी तिमही की समीक्षा है जिसमें डीबी कॉर्प का मुनाफा 34 प्रतिशत बढ़ा है।
वित्त वर्ष 2014 की तीसरी तिमाही में डीबी कॉर्प का मुनाफा 34 फीसदी बढ़कर 94.5 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2013 की तीसरी तिमाही में डीबी कॉर्प का मुनाफा 71 करोड़ रुपये रहा था। तीसरी तिमाही में डीबी कॉर्प को 1.4 करोड़ रुपये का फॉरेक्स मुनाफा हुआ है।
वित्त वर्ष 2014 की तीसरी तिमाही में डीबी कॉर्प की आय 18 फीसदी बढ़कर 518 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2013 की तीसरी तिमाही में डीबी कॉर्प की आय 439 करोड़ रुपये रही थी।
‘चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड विज्ञापन राजस्व18.2 फीसदी बढ़कर 403.5 करोड़ हो गया।
डीबी कॉर्प के प्रबंध निदेशक सुधीर अग्रवाल ने बताया, 'इस साल तीसरी तिमाही से मिली अच्छी शुरुआत से हम प्रसन्न हैं। एक व्यवहारिक दृषिटकोण के माध्यम से परिचालन लागत को नियंत्रण में रखने एवं उच्च दक्षता हासिल करने पर हम निरंतर फोकस कर रहे हैं।
अग्रवाल ने कहा, 'हम टियर-2 एवं टियर-3 शहरों के आला ब्रांडों की मार्केटिंग रणनीतियों का अध्ययन करने पर भी फोकस करते रहे हैं। इससे इन क्षेत्रों की संभावनाओं में हमारा विश्वास झलकता है।
तीसरी तिमाही में एफएमसीजी और रियल एस्टेट सेक्टर से भी विज्ञापन आय बढ़ी है। आगे चौथी तिमाही में भी एफएमसीजी और रियल एस्टेट सेक्टर से अच्छी विज्ञापन आय मिलेगी।
गौरतलब है कि बिहार में डीबी कॉर्प 1.70 लाख कॉपियों के साथ कारोबार शुरू कर रहा है। हालांकि नए बाजार के कारोबार को मुनाफे में आने में 3 साल का समय लगेगा। डीबी कॉर्प हिंदी, गुजराती, अंग्रेजी एवं मराठी भाषाओं में 66 संस्करणों के साथ आठ समाचार पत्रों का प्रकाशन करती है, जिनमें दैनिक भास्कर, बिजनेस भास्कर भी शामिल हैं।