मंडला। राज्य अध्यापक संघ की जिला इकाई ने 15 जनवरी से जिला मुख्यालय में हड़ताल करने का निर्णय छात्र हित में स्थगित कर दिया है।
राज्य अध्यापक संघ द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि सहायक आयुक्त आदिवासी विकास द्वारा 1 माह का वेतन आवंटन जारी कर दिया गया है यद्यपि 3 और 4 माह से अध्यापकों का वेतन रूका हुआ है सिर्फ 1 माह का वेतन जारी होने से अध्यापकों में अभी भी निराषा है लेकिन परीक्षाएं नजदीक होने के चलते छात्र हित में संघ ने फिलहाल हड़ताल स्थगित कर दी है राज्य अध्यापक संघ के जिलाध्यक्ष डी.के.सिंगौर ने अपनी विज्ञप्ति में बताया कि अनुपूरक बजट विधानसभा में पास हो गया है अतः शीघ्र ही और आवंटन प्राप्त होने की सम्भावना है लेकिन भविष्य में यदि यही स्थिति निर्मित होती है तो अध्यापक सीधे आमरण अनषन करेेंगें। मुख्यमंत्री जी के मण्डला आगमन पर राज्य अध्यापक संघ उनसे आवंटन सिस्टम बंद करने की मांग करेगा। उधर 1-1 साल तक अंषदायी पेंषन का अंषदान अध्यापकों के खाते में जमा नहीं होने पर भी संघ ने चिंता व्यक्त की है।