तुला 2014 राशिफल

यह फलादेश लग्न आधारित है। इस राशी का स्वामी शुक्र है . ये जातक व्यापारिक बुद्धि के होते हैं , खर्चा करने में कमी नहीं रखते ,परिवार के प्रति समर्पित होते हैं और विपरीत लिंगियों के प्रति आकर्षित रहते हैं .चित्रा स्वाति विशाखा इस राशी में आने वाले नक्षत्र हैं जो की मंगल रहू गुरु द्वारा अधिष्ठित हैं .

परिवार 2014
शुरूआती समय में परिवार में तनातनी रहेगी . आपको परिवार में ग़लतफहमी और छोटी मोटी बहस का सामना करना पड़ेगा .मार्च के बाद स्थिति अच्छी होगी .जुलाई के बाद आपको फिर से दिक्कत होगी और यह वर्ष दुखद ही रहेगा . आपको यह समझना पड़ेगा की दुसरे आपसे क्या उम्मीद रखते हैं .

स्वास्थय 2014
इस वर्ष आपको कमर दर्द , पेट की तकलीफ , गुप्तांगो में दिक्कत होने की संभावना है .आपको आराम को अधिक महत्त्व देना चहिये .दवाइयां समय पर लें और स्वास्थय को नज़रंदाज़ न करें अन्यथा सेहत और बिगड़ सकती है .इस वर्ष आपको जिगर बढ़ने की शिकायत भी हो सकती है .

प्रेम रोमांस 2014
इन विषयों पर बहुत ध्यान से आगे बढ़ने की ज़रुरत है . पंचमेश को रहू की युति नष्ट कर रही है .आपको रोज़मर्रा के जीवन में बात चीत में सावधान रहना चहिये .आपका गलत लाभ भी लिया जा सकता है .जून से अगस्त के महीने में सावधान रहिये .ये वर्ष प्यार वगेरह के लिए नहीं है .कई जातकों का तलक होगा , घर टूटेंगे .विवाहित लोगों को भी सावधान रहने की आवश्यकता है .

कर्मक्षेत्र 2014
यह वर्ष कर्म आदि के लिए उपयुक्त है .आप मन लगाकर काम करेंगे और मनोवांछित फल भी पायेंगे .आप इस वर्ष नौकरी भी बदल सकते हैं .आप पर इस वर्ष काम का दबाव भी अधिक होगा .लेकिन यह ध्यान रखना है की कोई भी निर्णय सोच समझ लेना ही बेहतर होता है .जल्दी बाज़ी में लिए गए फैसले उल्टा असर भी दिखा सकते हैं .

आर्थिक स्थिति 2014
यह वर्ष धन के लिए अच्छा है .आप स्वर्ण आभूषण इत्यादि खर्रेड सकते हैं .आप इस वर्ष बचत भी करेंगे .आपको फिजूलखर्ची पर लगाम लगनी होगी .आप में से कुछ जातकों को शेयर सट्टा आदि से भी लाभ होगा .आप नया वहां भी ले सकते हैं .आपमें बुद्धि चातुर्य की कमी नहीं है , धैर्य से समय को अपने पक्ष में कीजिये .

शिक्षा 2014
छात्रों को नवंम्बर के बाद हीसफलता के योग हैं .निजी जीवन और कुटुंब आदि की समस्याओं के चलते आपका ध्यान केन्द्रित नहीं रहेगा और इसका असर आपकी शिक्षा पर पड़ेगा .अच्छा होगा यदि आप प्राणायाम ध्यान आदि करें और मस्तिष्क को ठंडा रखें .

संक्षिप्त परिचय:
ज्योतिषाचार्य रमन पिछले 10 वर्षों से ज्योतिष द्वारा जन साधारण की समस्याओं को सुलझाने का काम कर रहे हैं। वे मूलत: कंप्यूटर इंजिनियर हैं। श्री रमन बहुत समय से भारत की सबसे प्रसिद्द ज्योतिष वेब साईट www.astrosage.com, www.astrocamp.com  पर अपनी सेवा अपलब्ध करा रहे हैं। इनके संपर्क में आने वाले अधिकतर लोग अमेरिका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, मुंबई, दिल्ली और दक्षिण भारत के होते हैं।
श्री रमन का ध्येय आपको आपकी समस्याओं के सही स्पष्ट और तार्किक निराकरण बताना है न की ग्रहों और नक्षत्रों द्वारा डराना जैसा की आज के युग में बहुत आम हो गया है।

ऐसे कई योग है जो की होते ही नहीं है किन्तु आम जनता को इनके नाम पर मूर्ख बना कर धन वसूल लिया जाता है.  आजकल के युग में जिसे देखिये वोह उपायों के पीछे भाग रहा है किन्तु उपाय सभी पर कारगर नहीं होते, उपायों में रत्न, हवन , जाप का बड़ा महत्त्व है किन्तु उस से भी बड़ा महत्त्व ध्येय का होता है. गलत कामों के कोई उपाय नहीं होते. उपाय से आपको फायदा होगा की नहीं यह भी आपकी कुंडली में प्रदर्शित हो जाता है .

ज्योतिषाचार्य श्री रमन यथार्थ ज्योतिषीय उपायों का सुझाव देते हैं।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });