राज्य अध्यापक संघ की बैठक 27 जनवरी को

shailendra gupta
भोपाल। राज्य अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष व नवनिर्वाचित विधायक श्री मुरलीधर पाटीदार की अध्यक्षता में प्रांतीय व जिला अध्यक्षों की एक बैठक 27 जनवरी 2014 को 12 बजे एमएलए रेस्ट हाउस कान्फ्रेस हाल भोपाल में आयोजित की गई है।

प्रांतीय सचिव श्री एच0एन0 नरवारीया ने दुरभाष पर उक्त जानकारी देते हुए मोर्चे के संरक्षक मनोज मराठे को बताया कि अध्यापक संघ के पदाधिकारीयों द्वारा भेजे गये विभिन्न प्रस्तावो को लेकर उक्त बैठक में विस्तृत चर्चा पदाधिकारीयों द्वारा जाएगी। इस बैठक में प्रदेशाध्यक्ष श्री पाटीदार ने अध्यापक बंधुओं से अपनी समस्याओं को लेकर सुझाव भी आमंत्रित किए है।

जिसमें षिक्षा विभाग एवं आदिम जाति कल्याण विभाग में संविलियन और शिक्षकों के समान सेवा शर्तों, समान कार्य की अंतरिम राहत की तीन बची किष्तेा को दो भागो में बांटकर एक लोकसभा चुनाव के पूर्व व दूसरी चुनाव के बाद ताकि 2016 में अध्यापको को सातवे वेतन का लाभ मिल सके साथ ही 2005 के पहले नियुक्त सभी अध्यापको केा पुरानी पेंषन व ग्रेच्युइटी का लाभ दिया जा सके। क्योकि शासन ने नियमित पेंशन योजना 2005 कि बाद नियुक्त कर्मचारीयों के बंद की थी न कि पूर्व में नियुक्त कर्मचारीयों के लिए इसी प्रकार क्रमोन्नती में निकले पद का वेतनमान नियमानुसार किया जाना साथ ही अध्यापको को आवास उपलब्ध कराये या एच0आर0ए0 बढाया जाये।

श्री नरवरीया ने उक्त बैठक मे सरकार द्वारा 12 जनवरी 2013 को जिसमें माननीय मुख्यमंत्रीजी ने सामान्य घोषणा की थी जिसमें पुरूष वर्ग के स्वैच्छिक स्थानांतरण जेा आदेष पिछले तीन वर्षो से लंबीत है और बीमा योजना का लाभ साथ ही अध्यापको को क्रम अनुसार प्रधानपाठक, व्याख्याता, प्राचार्य के पदो पर प्रमोषन के आदेष लंबीत है षिघ्र निकलवाने को लेकर भी बैठक मंे चर्चा का मुख्य बिंदु रहेगा। श्री मराठे ने बताया कि बैठक में वेतन विसंगति पर चर्चा आदिम जाति कल्याण विभाग में संविलियन व जीरो बजट पर वेतन नही दिये जाने विषय पर भी चर्चा कि जायेगी। साथ ही व्यायाम षिक्षको की पद्दोन्नती, खेल निरीक्षक व्याख्याता व उच्च वेतन मान पर किये जाने के साथ अंषदायी पेंषन की समय अवधि ब्याज दिये जाने को लेकर संगठन के पदाधिकारीयो से चर्चा कर एक उचित मांग पत्र तैयार किया जायेगा।

मनोज मराठे
संरक्षक संयुक्त मोर्चा अध्यापक संघ म.प्र. मो. 98266-99484
एच0एन0नरवरीया
प्रांतिय सचिव अध्यापक संघ म0प्र0 मो. 94251-48668

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!