नक्सली हमले में शहीद जवानों को 30 लाख की सहायता

shailendra gupta
भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने नक्सली हिंसा में शहीद मध्यप्रदेश के तीन जवान को 30 लाख रुपए की आर्थिक सहायता मंजूर की है।

बीजापुर (छत्तीसगढ़) में नक्सली हमले में शहीद श्री मदनलाल आहके, (केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल) निवासी डुल्हारा, पोस्ट एवं तहसील घोड़ाडोंगरी, जिला- बैतूल की पत्नी श्रीमती संगीता आहके को कारगिल सहायता कोष से 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। इसी तरह बस्तर जिले की दरभाघाटी में गत वर्ष शहीद श्री राहुल सिंह, आरक्षक निवासी डूमर कछार, जिला अनूपपुर की पत्नी श्रीमती ऊषा सिंह को कारगिल सहायता कोष से 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। 

मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा एक अन्य शहीद जवान श्री गुरुदयाल की पत्नी को भी राशि स्वीकृत की गई है। श्री गुरुदयाल पोटंगी से विशाखापट्टनम की ओर जाने वाले मार्ग पर 26 अगस्त 2013 को नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट एवं गोलाबारी में शहीद हुए थे। श्री गुरुदयाल, आरक्षक, 161 बटालियन, बीएसएफ, निवासी ग्राम एवं पोस्ट परेधा, तहसील लहार, जिला भिंड की पत्नी श्रीमती गीता देवी को कारगिल सहायता कोष से रुपए 10 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!