सिवनी। शहर के एक अध्यापक से फोन पर बैंक खाते और एटीएम पिन की जानकारी लेकर अज्ञात आरोपी ने उन्हें 49 हजार रुपए का चूना लगा दिया।
कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी अमित विलास दाणी ने रविवार को यहां बताया कि द्वारका नगर निवासी अध्यापक एमएल शर्मा के मोबाइल पर एक फोन कॉल आई। फोन करने वाले ने बैंक अधिकारी बनकर शर्मा के बैंक खाते एवं एटीएम पिन नंबर की जानकारी सत्यापन हेतु मांगी।
उन्होंने बताया कि इसके बाद इस अज्ञात आरोपी ने शर्मा के खाते से एटीएम के जरिए 48 हजार 970 रुपए की राशि निकाल ली।
अध्यापक की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध पुलिस धारा 420 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच कर रही है। पुलिस फोन नंबर की जांच कर बैंक प्रबंधन के सहयोग से आरोपी को ढूंढने का प्रयास कर रही है। (भाषा)