संविदा शिक्षक भर्ती में आरक्षित वर्ग को मिलेगा 5 प्रतिशत अतिरिक्त

shailendra gupta
भोपाल। संविदा शाला शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में अब आरक्षित वर्ग को 5 प्रतिशत अतिरिक्त अंक प्रदान किए जाएंगे। इसका प्रावधान पहले से ही था परंतु अधिकारियों द्वारा इसका पालन नहीं करवाया जा रहा था। विधायक नेपानगर के ध्यान दिलाने पर पालन हेतु निर्देष जारी किए गए हैं।

नेपानगर विधायक राजेन्द्र दादु द्वारा दिनांक 15.01.2014 को आवेदको के प्रतिनिधिमंडल जिसमें श्री राहुल जाधव तुकईथड, श्री विजय राठौड डालमहु /नेपानगर/ एवं श्री किरण पाटील, पिछडा वर्ग प्रकोष्ठ जिला सह संयोजक, भा.ज.पा., जिला बुरहानपुर सहित अन्य छात्र थे, को साथ लेकर वर्तमान संविदा शाला शिक्षक भती प्रक्रिया में अजा, अजजा, अन्य पिछडावर्ग, एवं निःषक्त छात्रो को निर्धारित अर्हताकारी अंको में 05 प्रतिशत छूट दिये जाने के संबध में स्कुल शिक्षा मंत्री, म.प्र.शासन, माननीय श्री पारस जैन से विधानसभा में भेट की।

विधायक द्वारा अवगत कराया कि म.प्र.राजपत्र क्रमांक 403 /पंचायत ग्रामीण विकास विभाग/ दि. 4 सितम्बर 2013 की कं​डिका 3 घ 2 में अजा, अजजा,पिवर्ग एवं निःषक्त व्यक्तियो को संविदा शाला शिक्षक भर्ती में अर्हताकारी अंको में 05 प्रतिषत छूट दी जाने के संबध में। गजट जारी हुआ है।

जिसपर माननीय मंत्रीजी द्वारा मध्यप्रदेश शासन, स्कुल शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल दुरभाष पर राजपत्र की कंडिकाओ का शत प्रतिशत पालन करते हुए आरक्षित वर्ग के आवेदको को संविदा शाला शिक्षक भर्ती में अर्हता अंको में 05 प्रतिशत की छूट देते हुए कार्यवाही सुनिश्चित करने लिए निर्देशित किया।

माननीय मंत्रीजी द्वारा विधायक एवं प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया गया कि सभी पात्र अभ्यर्थी इससे लाभान्वित होगें।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!