---------

पुलिस के 65 के डीएसपी रिटायर हो रहे हैं

भोपाल। मप्र पुलिस के कई अधिकारी इस साल विदा हो जाएंगे, जो साठ साल की उम्र पूरी कर पुलिस सेवा को अलविदा कह देंगे। इस साल पुलिस के 65 के डीएसपी रिटायर हो रहे हैं।

इसका सीधा फायदा उन इंस्पेक्टरों को मिलेगा जो पांच साल पूर्व टीआई बने हैं। इनमें 84 से 90 बैच तक के एसआई को भी लाभ मिलेगा। डीजीपी नंदन दुबे के कार्यकाल को पुलिस विभाग में सबसे ज्यादा प्रमोशन देने के लिए याद रखा जाएगा। उनके कार्यकाल आरक्षक तक को प्रमोशन मिल गया तो पुलिस सेवा में बीस साल गुजार चुके थे।

बव्वा भी कह देंगे अलविदा पुलिस

रिटायर होने वाले अधिकारियों में वे पुलिस के बेहतरीन अधिकारी भी शामिल हैं, जो इस साल अपनी पुलिस सेवा को अलविदा कह देंगे। उनकी राजधानी में तैनाती चर्चाओं में रही। इनमें सीपी द्विवेदी का नाम प्रथम आता है, जो बजरिया में भाजपा नेता के होटल में छापे से सुर्खियों में आए थे। 

उसके बाद बागसेवनिया में बेहतरीन पारी खेली। मैदानी पुलिस कर्मी बव्वा कहकर पुकारते हैं। इन अधिकारियों में सुहास द्रविड़ भी हैं जो टीटीनगर, बजरिया थाने में तैनात रहे थे। वहीं वर्तमान में ट्रैफिक डीएसपी महेंद्र भदौरिया भी इसी वर्ष पुलिस विभाग में अपनी सेवा से निवृत हो जाएंगे। संजय बोरकर टीटी नगर में तैनात थे। वहीं डीएसपी राकेश शर्मा भी पुलिस से विदा ले लेंगे। 

वे एमपी नगर और टीटी नगर में तैनात रहे थे। राजधानी में तैनाती के समय बेबाक तरीके से बदमाशों को गिरμत में लेने वालों में वे इस साल रिटायर हो जाएंगे। उनमें राजेंद्र मालवीय बजरिया में रहे थे। डीएस रघुवंशी ऐशबाग में तैनात रहे थे, राजकुमार शर्मा ने गोविंदपुरा, टीटी नगर में बदमाशों को हिलाकर रख दिया था।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });