ग्वालियर। भितरवार जैन मिलन द्वारा आयोजित नेत्र शिविर में 9 लोगों की आंखों की रोशनी आपरेशन के बाद इन्फेक्शन होने से हमेशा के लिये चली गईं।
भितरवार कस्बे में सामुदायिक भवन में उक्त संस्था द्वारा नेत्र शिविर में 36 आपरेशन किये गये, अव्यवस्था एवं गंदगी के कारण 9 लोगों की आंखों में इन्फेक्शन होने के कारण हमेशा के लिये रोशनी चली गई।
प्रशासन जांच कर रहा है कि नेत्र शिविर के लिये मानकों के अनुरूप व्यवस्था थी कि नहीं और इसके लिये कौन जिम्मेदार है, जिन मरीजों की आंखें चली गई हैं, उनमें लक्ष्मीबाई पत्नी मंगू तिवारी, पार्वती बाई पत्नी मथुरा, छिम्माबाई पत्नी शंकरलाल, संतियाबाई पत्नी किशोरीलाल, रामकुंवर बाई पत्नी रमचंदी, मुल्लोबाई, गयाबाई आदि की आंखें चली गईं हैं अन्य मरीजों की भी हालत खराब है संख्या और बढ़ सकती है। मरीजों के परिजनों और परिवारों में हाहाकार है।
तीन साल पुराने अफसरों को हटाओ
ग्वालियर। लोकसभा चुनाव को देखते हुये प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से चुनाव कार्य से जुड़े अफसरों को जिनका कार्यकाल तीन वर्ष से अधिक हो गया है को हटाने के निर्देश केन्द्रीय निर्वाचन आयोग ने 15 फरवरी तक हटाने के निर्देश दिये हैं।
सूत्रों ने बताया कि केन्द्र निर्वाचन आयोग के फरमान से तीन साल या ग्रह जिले में पदस्थ अधिकारियों को स्थानांतरित करना होगा। विधानसभा चुनाव दिसंबर 2013 में जो पैमाना बनाया गया था, उससे इस बार कुछ बदलाव किये गये हैं, अप्रत्यक्ष तौर पर जुड़े अमले में नगरीय प्रशासन, लोक निर्माण विभाग सहित अन्य विभागों के मैदानी अधिकारी आयेंगे। इसका अंतिम फैसला मुख्य सचिव व सामान्य प्रशासन विभाग मिलकर करेगा।
अग्रवाल, वैश्य, पंजाबी ने किया भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का सम्मान
ग्वालियर। प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर को मुरार अग्रवाल समाज, गहोई वैश्य समाज एवं पंजाबी समाज द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मानित किया गया। राधेश्याम कुचिया, राष्ट्रीय अध्यक्ष गहोई वैश्य समाज एवं ओमप्रकाश डंेगरे, राजीव बैहरे, रूपेश खंताल, दिनेश तपा, वरूण गुप्ता, सतीश, मोहन, दिनेश गेंड़ा आदि ने श्रीमद भगवत गीता श्री तोमर को देकर शाॅल, श्रीफल देकर सम्मानित किया। इस प्रकार पंजाबी समाज द्वारा जीवाजी क्लब में आयोजित सम्मेलन में समाज के लोगों ने नरेन्द्र सिंह तोमर का साफा बांधकर सम्मान किया। सुनील गांधी, सुरेश कालरा, मनोहरलाल भल्ला, डाॅ0 मनोज गुलाटी, जीवाजी क्लब अध्यक्ष राजू कुकरेजा आदि ने श्री तोमर का स्वागत किया। एक अन्य समारोह में मुरार में अग्रवाल समाज द्वारा नरेन्द्र सिंह तोमर का गाजे बाजे के साथ एक भव्य जुलूस निकाला गया। रास्ते भर उनका स्वागत हुआ, मारवाड़ी समाज व अग्रवाल समाज के लोगों ने श्रीफल और शाॅल भेंटकर सम्मानित किया। श्री तोमर ने इस अवसर पर कहा कि वैश्य समाज अपने साथ-साथ दूसरों के विकास के लिये भी काम करता है, उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मुरार के सभी लोग मेरे परिवार का हिस्सा हैं, मुरार में मिले मेरे संस्कारों से ही में आज जीवन में जहां पहुंचा हूँ सब उसी की देन हैं, उसका मुझे गर्व है। कार्यक्रम में अध्यक्षता कर रहीं महापौर समीक्षा गुप्ता ने कहा कि श्री तोमर गंभीर और धैर्यवान हैं, इसीलिये वह राजनीति में सफल हैं, विशिष्ट अतिथि मुन्नालाल गोयल इंका नेता ने कहा कि वैश्य समाज का देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान हैं। मुकेश अग्रवाल, सोनू, मंगल, पूरनचंद्र जैन, हरीशंकर गोयल, मोहन अग्रवाल, रामकुमार मिŸाल, राकेश, मंगल, नरेन्द्र अग्रवाल, सुधीर अग्रवाल, सुभाष जैन, विशाल गोयल, राकेश मिŸाल एवं अन्य अनेक लोगों ने प्रदेश अध्यक्ष को सम्मानित किया।
रतनगढ़ हादसा: अफसरों को बचाने प्रायोजित शपथ पत्र
ग्वालियर। दतिया जिले के प्रसिद्ध रतनगढ़ मंदिर हादसे की जांच कर रहे न्यायिक आयोग के सामने थोक में ऐसे शपथ पत्र पहुंचाये गये, जिनकी इबारत, कोमा, बिंदी, फुल स्टाप, घटना की जानकारी बिल्कुल एक जैसी है, ऐसे शपथ पत्रों में यदि कुछ अलग है तो सिर्फ नाम और पता। इससे सवाल खड़ा होता है कि यह शपथ पत्र व्यक्ति विशेष द्वारा तैयार करवाये गये हैं, अफसरों के पक्ष में उनके कुछ नजदीकियों ने प्रायोजित गवाह तैयार कराये जाकर इनके माध्यम से शपथ पत्र तैयार कर आयोग को भिजवाये गये, कुछ लोग बयान देने आये वे अपनी बात साबित नही करपाये, कुछ बयान देने ही नही आये। अधिकारियों के पक्ष में कुछ लोगांे के बयान देने और आयोग द्वारा क्राॅस किये जाने पर वे अपनी बात साबित नहीं करपाये।
आप अनाड़ी कांग्रेस भ्रष्टाचारी: तोमर
ग्वालियर। कांग्रेस भ्रष्टाचारी है और आप अनाडि़यों की पार्टी है अब जनता को तय करना है कि देश की कमान किसे सौंपी जाये। देश के सामने नरेन्द्र मोदी के रूप में एक सशक्त प्रत्याशी और व्यक्ति है और उसके पीछे पूरी भाजपा खड़ी है। शालीमार गार्डन मंे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने भाजपा के जिला पदाधिकारियों मंडल अध्यक्ष और महामंत्रियों को संबोधित करते हुये यह बात कही। श्री तोमर ने कहा कि देश की जनता कांग्रेस को मौका देकर पूरे देश के खजाने का बंदर बांट देख चुकी है अब जनता ने दिल्ली में आप को मौका दिया है और उनकी कार्य प्रणाली ने मात्र 19 दिन में साबित कर दिया है कि सरकार चलाना अनाडि़यों के बस की बात नहीं, उन्हीं के एक विधायक ने सड़क पर आकर जिस तरह से उनकी टोपी को उछाला है वह सबके सामने हैं।
रतनगढ़ हादसा: सीबीआई ने मांगी मोहलत
ग्वालियर। रतनगढ़ दतिया मंदिर हादसे की अंतरिम जांच रिपोर्ट और अब तक की प्रोग्रेस रिपोर्ट हाईकोर्ट में पेशकर दोषियों का पता लगाने के लिये 6 हफ्ते का समय मांगा है।
सीबीआई की ओर से असिसटेंट सालिसिटर जनरल अंकुर मोदी ने बताया कि किसी ठोस नतीजे पर पहुंचने के लिये, आगे और जांच की जरूरत है। फाइनल रिपोर्ट पेश करने के लिये 6 सप्ताह की और मौहलत दी जाये। हाईकोर्ट ने 12 नबंवर को जांच के आदेश दिये थे, जिस पर सीबीआई ने 27 नबंवर को केश दर्ज कर जांच शुरू कर दी। सीबीआई के डीआईजी एवं सेंट्रल फोरेंसिक लैब के अधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण का सबूत जुटाये थे।
मंत्री ने कहा हम सड़कें ठीक करवाएंगे
ग्वालियर। प्रदेश के लोक निर्माण विभाग मंत्री सरताज सिंह ने वीआईपी रेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुये कहा कि मुख्यमंत्री की 100 दिवसीय कार्य योजना के तहत प्रदेश के अन्दर 1000 कि.मी. लम्बी सड़कें तैयार की जायेंगी।
इसके अलावा तीन से चार मीटर ऊँची नहरों के किनारे सड़कें बनाई जायेंगी, ताकि ग्रामीण सड़क से जुड़ें। उन्होंने कहा कि सड़कों की गुणवत्ता सुधारने के लिये अल्ट्रा सोनाग्राफी मशीनों से और मोबाइल यूनिट से दोहरा परीक्षण किया जायेगा।
जिन ठेकेदारों ने अधूरे काम छोड़े हैं, उनसे बसूली होगी। बाद में अधिकारियों, ठेकेदारों की बैठक में अलग-अलग समस्यायें सुनीं, ठेकेदारों ने कहा कि अधिकारियों के रिश्तेदार ठेकेदारी कर रहे हैं। अनुसूचित जाति, जनजाति छात्रावास के लिये 57-57 लाख रूपये आबंटित होने के बाद भी अधूरे काम रहने पर नाराजगी व्यक्त की। शेष कार्यों को भी शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये।
इस सड़क की मरम्मत करने कोई ठेकेदार तैयार नहीं
ग्वालियर। भितरवार डबरा की सड़क की जर्जर हालत को देखते हुये 11 कि.मी. की सड़क के मरम्मतीकरण की मंजूरी होने के बाद भी लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी कार्य का टेंडर लेने के लिये, कोई कंपनी आने को राजी नही हैं, जबकि इस कार्य हेतु विभाग 5 बार अपनी निविदायें जारी कर चुका है। भितरवार डबरा की दूरी 27 कि.मी. है, सड़क की हालत इतनी जर्जर है कि डाॅक्टरों के अनुसार खस्ताहाल सड़क पर चलने से लोगों को स्लिप डिस्क की बीमारी हो रही है। गड्डों में वाहन गिरने से उसका झटका सीधा कमर और गर्दन पर लगता है, जिससे रीड की हड्डी की बीमारियां पैंदा हो रही हैं, इसके अलावा धूल से श्वास की बीमारियां पैंदा हो रही हैं।
अफीम की लत ने तश्कर बना दिया
ग्वालियर। कम्पू पुलिस को मुखबिर की सूचना मिलने पर आमखो क्षेत्र से पहाड़ी भूरे माता मंदिर के पास से अफीम डेढ़ किलो के साथ डबरा निवासी श्रीराम उर्फ नीलू पुत्र किशन पाठक लिधौरा 32 को गिरफ्तार कर लिया। अफीम की कीमत 75 हजार बताई गई। नीलू पाठक ने बताया कि वह मंदसौर रतलाम से लाकर महंगे दामों पर बेचकर अपना अफीम के नशे का शौंक पूरा करता था। नीलू के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अफीम लेने वालों एवं अन्य तस्करों की तलाश शुरू कर दी है।
ग्वालियर में मिला सिगरेट से भरा लावारिस ट्रक
ग्वालियर। रायसेन के मंडी दीप से कथित रूप से लूटा गया सिगरेट का ट्रक ग्वालियर एवी रोड़ पर पुलिस को खड़ा मिला है और ट्रक में रखी 10 लाख रूपये की सिगरेट व तम्बाकू डीडी नगर में एक मकान से मिली है। यहीं से पुलिस ने तीन लुटेरों को भी गिरफ्तार किया है यह पूरी कार्यवाही नरसिंहपुर के सुआताल थाना पुलिस ने महाराजपुर थाना पुलिस की मदद से की। पकड़े गये लुटेरों में एक युवक श्योपुर में पदस्थ डिप्टी डायरेक्टर सिंचाई श्री कृष्ण माहौर का बेटा लोकेश है दो अन्य मंजीत पुत्र अब्दुल रहीम तथा सुरेन्द्र माहौर को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना की लूट की झूठी रिपोर्ट नरसिंहपुर के सुआताल थाने में चालक सुरेन्द्र माहौर ने की थी। शक होने पर उसी से पुलिस ने पुलिसिया अंदाज में पूछताछ कर मामले का पर्दाफाश कर दिया।
एसपी थाटीपुर थाने जा पहुंचे
ग्वालियर। थाटीपुर थाने में सुबह के समय अचानक पुलिस कप्तान संतोष सिंह ने पहुंचकर निरीक्षण किया तो थानेदार और हवलदार गलत जानकारी देते रहे, झूठ सामने आने पर एसपी ने दोनों को दंडित किया व चीता के जवानों को अलर्ट रहने पर पुरस्कृत भी किया। थाटीपुर थाने की गणना सेट पर सभी की उपस्थिति बताये जाने पर संदिग्ध लगने पर सुबह करीब 10 बजे चालक के साथ अचानक संतोष सिंह थाने पहुंच गये। एएसआई एलएस चैहान व हैड मोहरिर्र बाबूलाल सवालों के जबाब नहीं दे पाये और गलत जानकारी देते रहे। एसपी ने समझाइस देकर थाने में आने वाले फरियादी से नम्रता से बात करने तथा अन्य सुधार करने के निर्देश दिये।
एसडीएम को निरीक्षण में संतोषजनक नहीं मिले सीसी कार्य
डबरा। एसडीएम अनुराग चैधरी द्वारा विकासखंडों की ग्राम पंचायतों में स्वीकृत कार्यों के शतप्रतिशत भौतिक सत्यापन एवं गुणवत्ता के निरीक्षण के दौरान कार्यों की जानकारी लेने पर पंचायतों में कार्य गुणवत्ता हीन मिले। जिसके चलते कार्यों में सुधार के निर्देश दिये गये हैं। कलेक्टर के निर्देशानुसार एसडीएम अनुराग चैधरी ने जनपद पंचायत सीईओ शिवप्रताप प्रजापति और लोकनिर्माण विभाग के उपयंत्री लतीफ खांन द्वारा ग्राम पंचायत बुजुर्ग एवं बरगंवा में 3 सीसी निर्माण का निरीक्षण किया जो संतोष जनक नहीं पाया गया। एसडीएम ने बताया कि ग्राम पंचायत झाड़ौली, गिजौर्रा, समूदन, कैथौदा, बारौल, खड़वई, जरावनी, जतर्थी तथा अन्य पंचायतों में भी निर्माण कार्यों की जांच की जायेगी। ग्राम पंचायत बुजुर्ग की जगदम्बा काॅलौनी में नाला निर्माण के निर्देश दिये।
रोजाना होती है सैकड़ों टन लकड़ी की कटाई
ग्वालियर। भितरवार क्षेत्र में रोजाना सैकड़ों टन हरे भरे पेड़ों की कटाई आरा मशीनों पर अधिकारियों की सांठगांठ से की जाती है पर्यावरण के लिये महत्वपूर्ण हरे वृक्षों की कटाई और परिवहन पर प्रतिबंध होने के बाद भी वन महकने की सांठगांठ से बिना इजाजत रात्रि के समय वन माफिया द्वारा पेड़ काटकर आरा मशीनों पर भेजकर छोटे-छोटे टुकड़े करवाकर बेच दिये जाते हैं। इस अवैध कारोबार से आर्थिक हानि के साथ-साथ पर्यावरण की भी हानि हो रही है।
यूनिवर्सिटी कर्मचारी का प्रेम प्रसंग
ग्वालियर। जीवाजी विश्व विद्यालय के परीक्षा विभाग में प्रेम प्रसंग को लेकर एक प्रभारी कर्मचारी ने दूसरे को मारने की धमकी देते हुये कहा कि ज्यादा प्रचार किया तो डबरा तक नहीं पहुंच पायेगा। सूत्रों के अनुसार जेयू के परीक्षा विभाग का एक कर्मचारी डबरा से प्रतिदिन अपडाउन करता है तीन-चार दिन पहले आते समय उसने उसी विभाग की एक महिला सर्विस प्रोवाइडर के साथ एक कर्मचारी को देख लिया तब से उस कर्मचारी का पारा चढ़ा हुआ था। उसने अपनी भड़ास धमकी देकर निकाली बाद में महिला कर्मचारी पीडि़त कर्मचारी के साथ आई और अन्य विभागीय लोगों ने भी दोनों को समझाकर मामला शांत कराया।