अध्यापक कोर कमेटी की विस्तार योजना मीटिंग 9 फरवरी को

shailendra gupta
भोपाल। अध्यापक कोर कमेटी संगठन विस्तार के लिए अपने कदम बढ़ा चुकी है।  इसी सन्दर्भ में 9 फरवरी 2014 को इंदौर सम्भाग कि बैठक इंदौर प्रेस क्लब में रखी गयी है।  इसमें धार , बुरहानपुर , बड़वानी , अलीराजपुर , झाबुआ , देवास , उज्जैन , रतलाम , खंडवा , खरगोन सहित निकटतम जिलो से अध्यापक शामिल होंगे।

अध्यापक कोर कमेटी कि और से जावेद खान ने कहा कि हम अध्यापकों के सभी संगठनो को एक करने के अपने मकसद में विफल हो गए है इस कारण गैर महत्वकांक्षी संगठन के रूप में हम आम अध्यापकों के अधिकारों की आवाज़ को सरकार तक पहुचाने के लिए स्वतंत्र रूप से आगे बढ़ रहे है।

अध्यापक कोर कमेटी जबलपुर के श्री भरत पटेल को प्रांतीय नेतृव की कमान सौपने जा रही है। साथ ही खबर है कि कमेटी ने शिल्पी शिवान को भी प्रांतीय कमेटी का प्रमुख बनाया है।  यह पहली बार हुआ है कि लाखों अध्यापको के नेतृव का जिम्मा पहली बार एक महिला नेत्री को भी समान रूप से दिया जा रहा है। अध्यापक भरत पटेल अब एक धड़े की अपेक्षा, गुरूजी, संविदा अध्यापक, अध्यापकों सहित सभी धड़ो के प्रांताध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी लेने जा रहे है।

भोपाल समाचार को प्राप्त जानकारी के अनुसार अध्यापक कोर कमेटी कि दो बॉडी होगी। यह जानकारी मो जावेद खान ने देते हुए कहा कि आम अध्यापक अब एक जाजम पर आ चुके है।  कमेटी में सभी जिम्मेदारो कि कमान आम अध्यापकों के हाथ में होगी।  कमेटी की पंजीयन कि प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद सबसे पहले इंदौर में विस्तार का आगाज किया जा रहा है।

अध्यापकों कि समस्याओं को सुलझाने एवं पारदर्शिता को बनाये रखने के लिए कमेटी वेब साईट भी लॉन्च कर रही है। सरकार से कमेटी अध्यापको की तबादला नीति, हड़ताल अवधी के वेतन, समान वेतन पर किस्ते समाप्त करने एवं एक मुश्त लाभ देने के साथ अतिथि अध्यापको एवं संविदा अध्यापको कि विभिन्न समस्याओ के निराकरण के लिए बात करने के लिए मिलेगी।

प्रदेश भर से  कोई भी आम अध्यापक इस चर्चा का हिस्सा बन सकता है।  कमेटी के कर्ताधर्ता सर्व श्री अजीतपाल यादव, मनीष शंकर तिवारी, सुबोध झरिया, एस के शिवहरे, दीपक तिवारी, दिनेश साल्वी , अर्चना त्रिपाठी, नीतिन पाटिल, मुश्ताक खान, योगेश सरवाड़, एवं केशव रघुवंशी ने अध्यापको से अपील कि है कि प्रदेश भर में कमेटी के गठन के लिए संपर्क करे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!