---------

ध्यान रहे कोई खुले आसमान के नीचे ना सोए: कलेक्टर

भोपाल। शहर में संचालित रैन-बसेरों के बारे में साफ-सफाई की उचित व्यवस्था की जाए। सड़क किनारे सोने वाले गरीबों को रैन-बसेरों में सोने के लिए प्रेरित करें।

वहीं, बसेरों में ठंड से बचाव के लिए अलाव जलाने और रजाई गद्दों के इंतजाम किए जाएं, ताकि यहां सोने वाले लोगों को परेशान न होना पडे। यह बात कलेक्टर निशांत वरवड़े ने रविवार को रैन-बसेरों के लिए आयोजित समीक्षा बैठक में कही। बैठक में नगर निगम के आयुक्त विशेष गढ़पाले भी मौजूद थे। कलेक्टर ने जोनवार सभीक्षा की और रैन-बसेरों में निगम द्वारा की जा रही रही।

व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए यहां की व्यवस्थाओं को और अधिक बेहतर बनाने के लिए आवश्यक उपाय करने के लिए जोनल अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक के दौरान कलेक्टर ने कहा कि ने फुटपाथों एवं अन्य स्थानों पर रात्रि गुजारने वाले गरीब तबके के व्यक्तियों को रैन-बसेरा में रहने के लिए समझाइश देकर प्रेरित करने रैन-बसेरों को और बेहतर रंग रोगन करने, नियमित साफ-सफाई व्यवस्था रखने, शौचालयों की व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए जोनल अधिकारियों को निर्देशित किया।

कलेक्टर ने जिन रैन- बसेरों में टेलीविजन की सुविधा नहीं है, वहां पर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के संबंध में जानकारी ली और संसाधन उपलब्ध कराने के लिए आश्वस्त किया। बैठक में निगम के अपर आयुक्त संजय कुमार, अपर आयुक्त जीपी माली, उपायुक्त प्रदीप वर्मा सहित निगम के समस्त जोनल अधिकारी व स्वच्छता प्रभारी व अन्य अधिकारी मौजूद थे।

बोर्ड में लिखे केयर टेकर का नाम

कलेक्टर ने जोनल अधिकारियों को रैन-बसेरों में जलाए जा रहे अलावा के स्थलों का प्रतिदिन सोने से पहले निरीक्षण करने तथा व्यवस्थाएं और बेहतर ढ़ग से संचालित किया जाना सुनिश्चित करने के लिए कहा। रैन- बसेरों में बोर्ड लगाने और उसमें केयर टेकर का नाम, मोबाइल नंबर, संलग्न कर्मचारियों के नाम अंकित करने के निर्देश दिए।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });