मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में सक्रिय रेत माफियाओं द्वारा आज एक थाना प्रभारी को ट्रैक्टर ट्राली से कुचलने का प्रयास किया गया। इस हादसे में जहां उनकी शासकीय जीप क्षतिग्रस्त हो गई वहीं थाना प्रभारी बाल बाल बच गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सबलगढ थाने प्रभारी अशोक घनघोरिया दोपहर कुलौली..हीरापुर मार्ग पर अवैध उत्खनन कर लाई जा रही एक ट्रैक्टर ट्राली को रोकने के लिए वहां गए और जब ट्रैक्टर ट्राली को रोकने का प्रयास किया तो ट्रैक्कर चालक ने उनकी जीप को टक्कर मार दी।
इस हादसे में जहां उनकी शासकीय जीप बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं थाना प्रभारी किसी तरह बाल-बाल बच गए। बाद में उनके साथ बैठे पुलिस बल ने ट्रैक्टर चालक को पकड लिया। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक सोबरन सिंह रावत निवासी बियाना के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओ के तहत प्रकरण र्दज कर मामले की जांच शुरू कर दी।
तीन वर्ष पूर्व भी इसी प्रकार पत्थर माफियाओं ने एक आईपीएस नरेन्द्र कुमार की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी थी। वहीं मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के आदेश पर एसएएफ की तैनाती के बाद तीन बार पुलिस पर एवं वन अमले पर हमले हो चुके है।