हरिहर शर्मा। आज जब श्री गोपाल कृष्ण डंडोतिया को सूचना आयुक्त बनाए जाने संबंधी समाचार मिला, तो कुछ भूली बिसरी यादें ताजा हो आईं | 25 जून को इंदिरा जी ने आपातकाल लगाया| पूरे देश के समान शिवपुरी में भी संघ और जनसंघ के नेता व कार्यकर्ता गिरफ्तार हुए|
शिवपुरी महाविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष व विद्यार्थी परिषद् के प्रांतीय महामंत्री श्री गोपाल डंडोतिया जी के पिताजी तृतीय श्रेणी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष थे, अतः पूर्व सूचना मिल जाने के कारण गोपाल जी भूमिगत हो गए| एक माह तक वे पुलिस के हाथ नहीं आये| प्रशासन ने दबाब बनाया कि यदि वे हाजिर नहीं होंगे तो पिताजी श्री रामचरण लाल जी डंडोतिया को मीसा में बंद कर दिया जाएगा| नौकरी जायेगी सो अलग| विवश होकर तय किया गया कि गोपाल जी गिरफ्तारी दें किन्तु गोपाल जी ने तय किया कि सीधे सादे ढंग से गिरफ्तारी नहीं देंगे, गिरफ्तार भी होंगे तो शान से, सम्मान से| सत्याग्रह करके गिरफ्तारी देने का तय किया|
लम्बे समय बाद गोपाल जी शिवपुरी आये तथा मीसावंदी परिवारों में मिलने जुलने पहुंचे| पुलिस को भनक लग गई कि वे शिवपुरी में आ चुके हैं| किसी ने सूचना दी कि वे हरिहर के घर महादेव मंदिर पर रुके हैं| तत्कालीन स्टेशन ऑफीसर श्री त्यागी ने एक कांस्टेबल को भेजकर मुझे बुलवाया| परिवार में सबको लगा कि आज हरिहर भी गया मीसा में| मैंने भी पिताजी माताजी के चरण स्पर्श किये और कांस्टेबल के साथ हो लिया|
घर से कुछ दूर पर ही धर्मशाला के सामने त्यागी जी खड़े थे| उन्होंने पूछा क्यों गोपाल आया था क्या ? मैंने मुस्कुराकर कहा “क्यों परेशान हो रहे हो त्यागी जी, वे तो आये ही गिरफ्तारी के लिए हैं| बस उसके पहले सबसे मिलजुल रहे हैं|” त्यागी जी को मेरी बात पर पूरा भरोसा था| फिर भी सुनिश्चित करने के लिए दुबारा पूछा “सच में गिरफ्तारी देने ही आया है न ?” मेरे हाँ कहने पर वे निश्चिन्त होकर चले गए|
एक अन्य मित्र श्री दिनेश गौतम (अब स्वर्गीय) का भी वारंट था| जब उनके परिवार को पता चला कि गोपाल जी गिरफ्तारी दे रहे हैं, तो उन्होंने आग्रह किया कि दिनेश भी साथ में ही गिरफ्तारी दे दें| दूसरे दिन गोपाल जी और दिनेश जी मेरे घर से ही सर पर काला कपड़ा बाँध कर सत्याग्रह के लिए शहर की सडकों पर निकले| महादेव मंदिर के बगीचे में ही पूरे परिवार ने उन्हें विदाई दी | (उसी अवसर का चित्र)
25 जुलाई 1975 प्रातः दस बजे दोनों महादेव गली से सदर बाजार, माधव चौक, कमलागंज आदि में घूमते हुए नारे लगा रहे थे – इंदिरा तेरी तानाशाही नहीं चलेगी, जो हिटलर की चाल चलेगा वो कुत्ते कि मौत मरेगा, नरक से नेहरू करे पुकार मत कर बेटी अत्याचार| उनके पीछे सेंकडों की संख्या में हुजूम हो गया| उस समय के माहौल में जब यह पता न हो कि गिरफ्तारी के बाद कब छूटेंगे, छूटेंगे भी या नहीं, इस प्रकार स्वयं को गिरफ्तारी के लिए प्रस्तुत करना, निश्चय ही बड़े जीवट का काम था|
कई दुकानदार व नगरवासी उस समय आंसू पोंछते दिखाई दिए| ये लोग पूरे शहर में घूमते रहे, किन्तु कोई गिरफ्तार करने ही नहीं आया| कुछ तो उमड़ा हुआ जन सैलाब, और कुछ पुलिस की भी उनके प्रति आतंरिक सहानुभूति| अंततः बहुत देर बाद उन्हें गिरफ्तार करने पुलिस अधिकारी पहुंचे|
गिरफ्तारी के बाद इन लोगों को शिवपुरी जेल में रखा गया| तीन लोगों के लिए उपयुक्त कमरे में 18 मीसाबंदी ठूंसे गए| रात को सोते समय यदि किसी को करबट लेना हो तो बगल वाले को कहना पड़ता था कि भैया जरा तू भी करबट ले ले| कुछ बुजुर्ग मीसाबंदियों के आग्रह के कारण जेल की मेस में बने भोजन के स्थान पर स्वयं भोजन बनाकर करने का तय हुआ|
मेनुअल के अनुसार जो भोजन सामग्री मिलती थी, वह कितनी अपर्याप्त होती थी, इसका एक रोचक उदाहरण है| सबके हिस्से में चार रोटी और दाल आती थी| एक मीसाबंदी की खुराक कुछ अधिक जानकर सर्व श्री मुन्नालाल गुप्ता, गोपाल डंडोतिया व अशोक पांडे ने अपने हिस्से की एक एक रोटी उनको देना तय किया| कुछ समय पश्चात जब उक्त मीसाबंदी से पूछा कि भैया अब तो पेट भर जाता होगा न? तो उन्होंने रूहांसे स्वर में जबाब दिया, भाई साहब इनसे क्या होता है, मैं तो इतनी ही और खा सकता हूँ| स्मरणीय है कि उस समय गोपाल जी की आयु भी मात्र 24 वर्ष ही थी|
जेल में समय बिताने के लिए नियमित दिनचर्या बनाई गई| सुबह नित्यकर्म उपरांत व्यायाम स्वाध्याय, गीता पाठ फिर भोजन बनाने की सामूहिक तैयारी| दोपहर में कुछ बौद्धिक कार्यक्रम, चर्चा, प्रतियोगिता आदि| यही क्रम मार्च 1976 तक चला| तब तक कई लोग माफी मांगकर छूट छाट गए और शेष लोग ग्वालियर सेन्ट्रल जेल शिफ्ट कर दिए गए, जहां का जीवन अपेक्षाकृत बेहतर था| मैं भी 14 नवम्बर 75 से प्रारम्भ संघ प्रेरित सत्याग्रह आन्दोलन के संयोजक रूप में 6 जनवरी 76 को गिरफ्तार होकर पहले से ही ग्वालियर सेन्ट्रल जेल में उन लोगों की अगवानी के लिए उपस्थित था|