रतलाम / मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के उज्जैन क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा विगत सप्ताह पत्रिका एवं दैनिक भास्कर को प्रकाशित पब्लिक नोटिस में त्रुटिपूर्ण अपनी वेबसाईट का पता उल्लेखित कर आम जनता और क्षेत्र के रहवासियों को गुमराह किया गया है
साथ है नीमच के खेतान केमिकल्स एंड फर्टीलाईजर्स लि. और रतलाम के इप्का लेबोरेटरिस लि. में स्थापित होने वाले उघोगों के लिए इन्दौर से प्रकाशित समाचार पत्रों को विज्ञप्ति इनने बारिक सुक्ष्म शब्दों में प्रकाशित कराई गई है जिसे पढऩे के लिए मेग्रिफाईन ग्लास का उपयोग बिना चश्मे के आम नागरिक को करना पड़ रहा है।
आरटीआई एक्टीविस्ट एवं पत्रकार ऋत्विक कुमार ने म.प्र.प्रदूषण बोर्ड के अध्यक्ष डॉ.एन.पी शुक्ला को एक पत्र लिखकर दोनों उघोगों से संबंधित कार्यकारी संक्षेपिका की जनसुनवायी के विज्ञापनों को पुन: समाचार पत्रों में पठनीय शब्दों में जिसमें समाचार पत्र छपता हो उसमें पुन: प्रकाशित कराया जाने के लिए पत्र लिखा है साथ ही रतलाम एवं नीमच के समाचार पत्रों में विज्ञप्ति जारी करने का भी आग्रह किया है।
श्री कुमार ने अपने पत्र में आशंका जाहिर की है कि उघोगों के बारे में जनता की ओर से आपत्ति करने के उज्जैन के क्षेत्रीय अधिकारी म.प्र.प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने जानबूझ कर त्रुटिपूर्ण तरीके एवं सूक्ष्म अपठनीय शब्दों में प्रकाशित कर केवल कागजों में औपचारिकता पूरी करने का कृत्य किया है। जनसाधारण से आपत्ति मंगवाने के लिए शासन की मंशा के विपरीत कृत्य करने वाले अधिकारियों के विरूद्ध राज्य शासन से सख्त कार्यवाही करने का आग्रह किया है।