अपने लिए नया राज्य मांग रहे हैं प्रभात झा

shailendra gupta
भोपाल। मध्यप्रदेश भाजपा की राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाने वाले प्रभात झा एमपी तो तो सीएम बन नहीं पाए अब वो अपने लिए नए राज्य की तैयारियां कर रहे हैं ताकि कम से कम वहां कोई शिवराज उनकी सीट के नीचे विस्फोट ना करे और वो आसानी से सीएम बन पाएं।

प्रभात झा इन दिनों मिथिला राज्य निर्माण आंदोलन को हवा दे रहे हैं। इसी प्रक्रिया के चलते दिनांक 19 जनवरी दिन रविवार को दिल्ली के कान्सटीट्यूशन क्लब में मिथिला राज्य निर्माण सेना की तरफ से राष्टीय स्तर के सेमिनार का आयोजन किया गया।

सेमिनार का विषय ‘मिथिला राज्य निर्माण आंदोलन- दशा और दिशा। कार्यक्रम में दिल्ली एनसीआर समेत मुंबई, गुवाहाटी, मिथिलांचल के दरभंगा, मधुबनी, सहरसा समेत कई और जिलों के हजारों प्रतिनिधि बुलाए गए।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि श्री प्रभात झा-बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह राज्यसभा सदस्य, श्री कीर्ति झा आजाद बीजेपी सांसद, श्री राजेश रंजन ऊर्फ पप्पू यादव पूर्व सांसद, श्री संजय सरावगी बीजेपी विधायक दरभंगा शहर, श्री गोपाल जी ठाकुर बीजेपी विधायक, श्री संजीव झा पूर्व विधायक, श्रीमती शेफालिका वर्मा साहित्यकार, मैथिल सदरे गौहर साहित्यकार उपस्थित रहे। मिथिला राज्य निर्माण सेना के वेबसाइट www.mrns.in को यहां उपस्थित सभी गणमान्य नेताओं ने लॉन्च किया।

बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद श्री प्रभात झा ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि दलगत भावना से ऊपर उठकर मिथिला राज्य की मांग के लिए आवाज उठाने की जरूरत है। प्रभात झा ने कहा कि जब उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ जैसे छोटे राज्य बन सकते हैं तब मिथिला राज्य क्यों नहीं।

कुल मिलाकर अब प्रभात झा एक नया राज्य बनाकर उसमें अपनी राजनैतिक पोजीशन पहले से ही रिजर्व कर लेना चाहते हैं। वैसे भी वो उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ का काफी अध्ययन कर चुके हैं।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!