भोपाल। पीएमटी परीक्षा फर्जीवाड़े में बुधवार को एसटीएफ पुलिस ने आरोपी नितिन मोहिंद्रा, पंकज त्रिवेदी, अजय कुमार सेन और चंद्रकांत मिश्रा पर बुधवार को सीजेएम पंकज सिंह माहेश्वरी की कोर्ट में चालान पेश किया।
एसटीएएफ की ओर से पुलिस अधीक्षक डीएस बघेल ने आरोपियों पर भारतीय दंड विधान की धारा 420, 409, 120 (बी), आईटी एक्ट की धारा 65 और 66 के मामले में 24 गवाहों के साथ 700 पन्नों का चालान पेश किया। आरोपी फिलहाल जेल में हैं। मामले के अनुसार 20133- 14 में प्रदेश के शासकीय, स्वशासी एवं निजी कॉलेजों में प्रवेश के लिए 7 जुलाई 2013 को प्री-मेडिकल टेस्ट परीक्षा हुई थी।
मंडल के कंप्यूटर शाखा प्रभारी नितिन मोहिंद्रा, तत्कालीन प्रिंसीपल सिस्टम एनालिस्ट, कंप्यूटर शाखा के वरिष्ठ अधिकारी तत्कालीन सीनियर सिस्टम एनालिस्ट अजय कुमार सेन, तत्कालीन सहायक प्रोग्रामर चंद्रकांत मिश्रा को दायित्व सौंपा था। उन्हें परीक्षा में आॅनलाइन आवेदन पत्रों के माध्यम से मंडल को प्राप्त अभ्यर्थियों के नाम,रोल नंबर मंडल के नियमुनसार रोल नंबर एवं परीक्षा केंद्रों को रेंडम पद्धति पर आधारित प्रक्रिया के अनुसार आवंटन सूची मंडल की बेवसाइट पर अपलोड करना था।
पुलिस का आरोप है कि उक्त आरोपियों ने अपने निजी हित के लिए आपसी सांठगांठ कर उक्त आवंटन सूची को 30 जून 2013 के बजाय 3 जुलाई 2013 को सुबह पौने बारह बजे आवंटित किया था।