भोपाल। संविदा शिक्षक वर्ग 3 प्रतीक्षा सूची के सवर्ण अभ्यर्थियों ने मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री पारस जैन से पूछना चाहते हैं कि आखिर उन्होंने कौन सा पाप किया था जिसकी सजा उन्हें दी गई। सवर्णों से माननीय मंत्रीजी की क्या दुश्मनी है जो उन्होंने सवर्ण अभ्यर्थियों का हक मार दिया।
पीड़ित अभ्यर्थी 20 जनवरी को भोपाल में जमा होने जा रहे हैं। पहले वो गांधीवादी तरीके से शिक्षामंत्री से निवेदन करेंगे परंतु यदि मांगे नहीं मानी गईं तो गांधीगिरी करने से भी नहीं चूकेंगे। अभ्यर्थियों ने पूरे प्रदेश में केम्पेन प्रारंभ कर दिया है और इस अभियान का आधार एक बार फिर भोपाल समाचार को बनाया गया है। पूरे आंदोलन की रणनीति इसी माध्यम से बनाई जा रही है। पढ़िए इस असंगठित वर्ग की अपील:—
शिक्षा मंत्री ने संविदा शिक्षक वर्ग 3 भर्ती में स्नातक नियम छोड़ा
प्रिय मित्रों संविदा शाला शिक्षक वर्ग 3 की द्वितीय सत्यापन/प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन दिनांक 16.01.2014 को किया गया जिसमें आरक्षित वर्ग को 5 प्रतिशत अंको का आरक्षण तो दिया गया है लेकिन सामान्य वर्ग वाले पात्र अभ्यार्थीयों को स्नातक वाले नियम के लाभ से वंचित किया गया।
आरक्षित वर्ग को यह 5 प्रतिशत की छूट स्कूल शिक्षा मंत्री म.प्र.शासन माननीय श्री पारस जैन ने म.प्र.राजपत्र क्रमांक 403/पंचायत ग्रामीण विकास विभाग/दिनांक 04 सितम्बर 2013 से दी है जबकि उसी राजपत्र की कंडिका 3 ग के नियम 5 में ’’स्नातक उपाधि तथा प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा अथवा उसके समकक्ष’’ नियम के अन्तर्गत आने वाले पात्र स्नातक योग्यता धारी अभ्यार्थीयों को स्नातक के लाभ से वंचित क्यों रखा गया।
यदि 04 सितम्बर 2013 का राजपत्र लागू हो गया है तो उसे अब तक http://mponline.gov.in/ पर लोड़ क्यों नहीं करवाया गया। मेरा अनुरोध है कि संविदा शिक्षक वर्ग 3 के पात्र/डी.एड.द्विवर्षीय डिप्लोमा/स्नातक योग्यताधारी/आरक्षित वर्ग के कक्षा 12वीं में 45 प्रतिशत से कम अंक है लेकिन स्नातक योग्यताधारी है सोमवार 20.01.2014 को राज्य के सभी जिलो के अभ्यार्थी भोपाल पहॅुंचकर माननीय शिक्षा मंत्री श्री पारस जैन से निवेदन करेंगे कि हमें भी हमारा हक देकर हमारा भविष्य उज्जवल करने की कृपा करें।
दिपेन्द्र सेन
संविदा शाला शिक्षक वर्ग 3 पात्र अभ्यार्थी - 20.01.2014 भोपाल चलो
सम्पर्क सूत्र:-
सुरेश डांगी 09829565613
महेश प्रजापति 09024586140,
दिनेश नागर, राकेश नागर, अमित जैन, सुमित जैन, राहुल जैन यशवन्त गोपाल-मनीष, रेणु श्रीवास आदि।