डॉक्टरों ने महिला के पेट में ही छोड़ दिया स्पंज

नीमच। राजस्थान छोटीसादडी के पूर्व विधायक द्वारा समाजसेवा के कार्य में हुई बडी लापरवाही की रविवार को नीमच के सिसौदिया नर्सिंग होम में पोल खुल गई। राजस्थान निम्बाहेडा में निशुल्क आपरेशन शिविर की रविवार को नीमच के एक निजी अस्पताल में पोल खुल गई।

शिविर में 28 दिसबंर 2013 को बच्चादानी का आपरेशन कराया था, लेकिन ब्लड साफ करने के उपयोग में आने वाली कपडे की सामग्री स्पंच को डाक्टर ने अंदर ही छोड दिया और डाक्टर ने बच्चादानी का आपरेशन कर फिर से पेट में टांके लगा दिए थे।

महिला दर्द से तडपी तो चित्तोड में उपचार कराने के बाद दो दिन पहले नीमच के सिसौदिया नर्सिंग होम में भर्ती कराया दिया। डाक्टर ने महिला के पेट के अंदर से नए सिरे से आपरेशन कर स्पंच को बाहर निकाला। मुफत के आपरेशन शिविर में हुए आपरेशन की पोल खुल गई है। इस बडे कारनामें में यह तो स्पष्ट हो गया कि डाक्टर शिविर में किस तरह की जानलेवा लापरवाही और कारनामा करते है।

निम्बाहेडा छोटीसादडी के पूर्व विधायक उदयलाल आंजना के स्वर्गीय पुत्र हरीश आंजना की स्मृति में निम्बाहेडा में निशुल्क आपरेशन शिविर का आयोजन रखा गया था। इसमें चीताखेडा निवासी तुलसीबाई पति रूपचंद माली का बच्चादानी का आपरेशन भी कराया गया था। आपरेशन के कुछ ही दिन बाद महिला को पेटदर्द की शिकायत हुई। महिला के परिजन चितोडगढ उपचार के लिए ले गए। 

वहां पर उपचार के बाद भी महिला की तबियत ठीक नहीं हुई। 10 जनवरी को महिला को अम्बेडकर मार्ग स्थित सिसौदिया नर्सिग होम पर भर्ती कराया गया। दो दिन तक तमाम जांच और उपचार के बाद रविवार शाम को महिला के पेट का दूसरी बार आपरेशन हुआ तो डाक्टर भी दंग रह गए। आपरेशन के दौरान रक्त के बहाव को कम करने और रक्त को साफ करने के उपयोग में लाई जानी वाली कमडा यानी स्पंच अंदर मिला। डाक्टर ने सुरक्षित निकाल लिया। 

शिविर में डाक्टरों की बडी लापरवाही की  पोल सिसौदिया नर्सिंग होम में खुल गई है। पूर्व विधायक उदयलाल आंजना द्वारा कराए गए आपरेशन शिविर में डाक्टर की भूमिका पर कई तरह के सवाल खडे हो रहे है वहीं दूसरी और मामला रसूखदार से जुडा होने के कारण जानलेवा लापरवाही को दबाने का भी प्रयास किया जा रहा है।

दर्द से तडप रही थी महिला
निम्बाहेडा में 28 दिसंबर को हुए निशुल्क आपरेशन शिविर की रविवार को पोल खुल गई। बच्चेदानी के आपरेशन के बाद महिला को आराम पडना चाहिए था, लेकिन दर्द बढ गया। कई दिनों से महिला दर्द से तडपती रही। रविवार को सफल आपरेशन के बाद महिला के परिजनों ने राहत की सांस ली है।

स्पंच को रिजर्व में रख लिया है
28 दिसंबर को निम्बाहेडा में हुए आपरेशन शिविर में महिला ने बच्चादानी का आपरेशन कराया था। हमने दो दिन तक महिला का उपचार किया और रविवार को आपरेशन किया। आपरेशन के दौरान हमें पेट के अंदर से स्पंच मिला है। जिसे हमने रिजर्व में सुरक्षित रख लिया है।

डाक्टर उमरावसिंह सिसौदिया,
एमएस सर्जन एवं संचालक सिसौदिया नर्सिंग होम, नीमच

डाक्टर उमरावसिंह सिसौदिया के मोबाइल नंबर- 09425923292


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });