गर्ल्स स्कूल महाराजपुर की छात्राओं का शिर्डी टूर

shailendra gupta
भोपाल। विगत दिवस शासकीय कन्या उच्च. माध्य. विद्यालय महाराजपुर की 53 छात्राओं, 11 शिक्षकों व 3 भृत्यों नें श्रीमती सुधा पाठक प्राचार्य के नेतृत्व में व श्री रवीन्द्र चौरसिया के निर्देशन में पांच दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण में दर्शनीय व ऐतिहासिक स्थलों को भ्रमण कराय गया।

भ्रमण दल ने लगभग 2500 किमी की यात्रा की जिसके अन्तर्गत भ्रमण दल मण्डला से गोंदिया होते हुए सर्वप्रथम मनमाड़ में गुरूद्वारा जाकर दर्शन किया व लंगर ग्रहण किया तत्पश्चात शिर्डी में साई बाबा के दर्शन किए और साई बाबा प्रसादालय जा कर प्रसाद ग्रहण किया व देखा की कैसे एक साथ हजारों लोगों को भोजन कराया जाता है व बाबा की रसोई में अंदर जा कर देखा की किस प्रकार बायलर से चावल पकाया जाता है व मशीन से रोटियां व पापड सेंके जाते है वहीं भोज शाला में उपयोग किए जा रहे सोलर सिस्टम को देखा जिससे सम्पूर्ण भोजनशाला की विद्युत व्यवस्था संचालित होती है व भोजन पकाने में उपयोग किया जाता है। 

उसके पश्चात चतुर्थ दिवस छात्राओं को शनि सिंगनापुर में शनिदेव के दर्शन कराने के पश्चात औरंगाबाद में ताज महल की प्रतिकृति ’’बीबी का मकबरा’’ दिखाया गया। इसी क्रम में छात्राओं को श्री भद्रा मारूति के दर्शन कराते हुए एलोरा की गुफाओं का भ्रमण कराया गया जहाॅ पर लगभग 32 गुफाएं हैं जिसमें छात्राओं को मुख्य  गुफाओं का भ्रमण कराया गया जिसकी भव्यता व उसकी वास्तुकला को देख कर सभी छात्राएं व शिक्षक अचंभित हो गए और कहा की वास्वत में हमारी विरासत महान थी जिसे हमें सहेज कर रखना चाहिए अंत में बारहवें ज्योर्तिलिंग घृष्णेश्वर के दर्शन किया। 

संस्था प्राचार्य ने शैक्षणिक भ्रमण सकुशल सम्पन्न कराने में संस्था के श्रीमती सविता पाण्डे, प्रतिभा पटैल, अमीरन मरावी, मृदुला चैरसिया, कला मरावी, कुमारी अपूर्णा तेकाम,  श्री शरद चन्द शुक्ला, दिलीप ठाकुर व अंकुर जैन, सिद्धु सिंह व अनिल मार्को को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!