भोपाल। राजधानी के आसपास के गांवों में खाली पड़ी जमीनों पर ठगों की निगाह पड़ गई है। सरकारी जमीन को अपना बताकर फर्जी तरीके से अनुबंध करने के मामले लगातार सामने आ रहे है। ऐसा ही एक मामला परवलिया इलाके ग्राम नीलबड़ में बताया जा रहा है।
गौरतलब है कि राजधानी के बाहरी क्षेत्र ग्राम नीलबड़ में सरकारी जमीन है। उसके आसपास कुछ लोगों ने अवैध कब्जे कर रखे हैं। प्रशासन ने कई बार हटाने का प्रयास किया, लेकिन सरकार भी इनको खाली नहीं करा पाई। फर्जीवाड़े में माहिर आसिफ और मोहम्मद ने इस जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार करवाए और जमीन अपनी बताकर फर्जी अनुबंध कर लिया। जब पीड़ित ने जमीन के बारे में पता करवाया तो वह सरकारी निकली। राजधानी में दो साल में इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं।
हत्थे चढ़े फर्जीवाडे के आरोपी
टीटीनगर पुलिस को बावाड़िया में करोड़ों रुपए की जमीन बेचने की कोशिश करने वाले एक गिरोह को पुलिस ने बीते दिनों गिरफ्तार किया था। इस गिरोह में एक महिला भी पकड़ी गई थी, जिसने रजिस्ट्री बनवाने में मदद की थी। बीते साल 11 जुलाई को बुजुर्ग महिला राधारानी अग्रवाल ने टीटी नगर पुलिस थाने में यह मामला दर्ज कराया था। बावाड़िया कलां स्थित साढ़े छह एकड जमीन को लेकर फर्जी दस्तावेज तैयार कर बेचने की कोशिश की गई। पुलिस ने मुख्तारनामा जब्त कर मामले की जांच शुरू की। जांच में पता चला कि करोड़ों की इस जमीन को एक गिरोह इसकी फर्जी पावर आफ अटॉर्नी तैयार कर बेचने की फिराक में था। इस मामले में पुलिस ने यशंवत पटेल को पकड़ा है इसी के नाम पर आरोपियों ने फर्जी मुख्तारनामा बनवाया था। इसमें एक वकील को गिरफ्तार किया है जो प्रॉपर्टी ब्रोकर अल्लू उर्फ अलीम, रमेश चंद्र मालवीय ब्रोकर, रेखाबाई (जो राधा बाई बनकर रजिस्ट्री करने के लिए खड़ी हुई थी) शामिल हैं। इस मामले में दस्तावेज लेखक योगेन्द्र आचार्य पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया था।
कोलार में जमीन के नाम पर धोखे ही धोखे
अगर कोलार में आप जमीन तलाश रहे हैं, तो सावधान हो जाएं। यहां जमीनों पर भू-माफिया का कब्जा है। एक जमीन की कई लोगों के नाम रजिस्ट्री की जा चुकी है। जमीन को लेकर प्रशासन और कोर्ट की ओर से शिकायत की जा चुकी है। इसके बाद भी यहां लोगों को ठगे जाने का सिलसिला नहीं थमा है। बीते दिनों यहां के शातिर भू-माफिया सुनील यादव पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। उस पर ग्राम सनखेड़ी में जमीन के नाम लाखों रुपए ऐंठने का आरोप है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जमीनों का खेल जारी
कोहेफिजा इलाके में जमीनों के नाम पर ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। जिला प्रशासन ने ठगी रोकने के लिए पुलिस को विशेष दिशा निर्देश दिए हैं। बहरहाल पूर्व में नंदा बाधवानी की शिकायत पर पुलिस ने मोतीराम, रविकुमार, किशोर, गिरीश पर जमीन की फर्जी दस्तावेज तैयार करवा कर उनको बेचने मामला दर्ज किया है और मामले की जांच जारी है।