भोपाल। शासकीय हमीदिया आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज की लाईब्रेरी बदतर स्थिति में है। लाईब्रेरी में लाखों की पुस्तकें मार्केट में भी सुलभ नहीं होतीं, वे धूल खा रही हैं। इमसें आॅक्सफोर्ड से लेकर कई अहम भारतीय प्रकाशनों की पुस्तकें हजारों रुपए की सड़-गल चुकी हैं।
वहीं लाखों की पुस्तकें गायब भी हो गई हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परषिद द्वारा लगाए यह आरोप को कॉलेज प्रबंधन स्वीकार भी रहा है। हमीदिया कॉलेज में बुधवार को छात्र नेता रूपेश दीक्षित के नेतृत्व में लाइब्रेरी में गड़बड़ी को उजागर कर जल्द दुरुस्त करने की मांग की। एबीवीपी द्वारा तत्कालीन लाईब्रेरियन आरएस भट्ट पर 2005 से 2013 के दौरान घोटाला करने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं।