अब आनलाइन होगा कन्यादान

shailendra gupta
भोपाल। राज्य शासन ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना और निकाह योजना का क्रियान्वयन समग्र पोर्टल के माध्यम से किये जाने का निर्णय लिया है। योजना का लाभ लेने के लिये आवेदक द्वारा आवेदन-पत्र में दी गई विभिन्न जानकारियों को समग्र पोर्टल पर दर्ज किया जायेगा।

मध्यप्रदेश सामाजिक सुरक्षा मिशन ने इस बारे में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किये हैं। अब मुख्यमंत्री कन्यादान योजना और निकाह योजना का लाभ लेने के लिये कन्या के परिवार और कन्या की समग्र आईडी तथा कन्या का आधार नम्बर पोर्टल पर दर्ज किया जायेगा।

इसके अलावा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व लारा जारी कन्या के जाति संबंधी प्रमाण-पत्र की प्रति से जाति संबंधी विवरण दर्ज किया जायेगा। आवेदन- पत्र में कन्या का बचत खाता नम्बर, बैंक एवं शाखा का नाम तथा आईएफएससी. कोड की जानकारी दी जायेगी। कन्या के आयु संबंधी प्रमाण- पत्र, अभिभावक का मोबाईल नम्बर भी आवेदन-पत्र में रहेगा।

सामाजिक न्याय विभाग ने समग्र पोर्टल के माध्यम से इस योजना के क्रियान्वयन के बारे में की जाने वाली कार्यवाही के निर्देश जारी किये हैं। अब 31 दिसम्बर, 2013 के बाद से इन योजनाओं में सम्पन्न सभी विवाह कार्यक्रमों की जानकारी और लाभांवित हितग्राहियों का विवरण नियमित रूप से समग्र पोर्टल पर दर्ज होगा। वर-वधु को अब समग्र पोर्टल से डाउनलोड किया गया हस्ताक्षरित विवाह प्रमाण-पत्र मिलेगा।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!