अलीराजपुर में पुलिस ग्रामीणों को पढ़ा रही है 'ढाई आखर प्रेम के'

shailendra gupta
उदयगढ़। अपराधों के मामले में कुख्यात आदिवासी बहुल आलीराजपुर जिले में पुलिस कप्तान अखिलेष झा नित नए अभियान चलाकर जिले को अपराध/अपराधी से मुक्त बनाने के सार्थक प्रयास में जुटे हैं।

जिले में अपराध की जड़ ‘डाकन’ (अंधविश्वास) ‘ब्याजखोरी’(साहुकारी प्रथा) के विरुद्ध चलाए गए अभियान की सफलता के बाद श्री झा ने ‘‘ढ़ाई आखर प्रेम का’’ अभियान की शुरुआत की है। अपराध की अधिकता वाले जिले के पांच गांव को गोद लेकर इस अभियान को आजमाया जा रहा है।

अभियान के तहत मंगलवार को उदयगढ़ थाना क्षेत्र के रातमालिया ग्राम में कार्यशाला का आयोजन किया गया। एसपी अखिलेष झा, एसडीओपी ज्योति ठाकुर, आरआई हिंदुसिंह मुवेल ने सरस्वती माता की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया।


श्री झा ने बताया कि अज्ञानता के कारण अंधविश्वास, शोषण और उससे उत्पन्न आक्रोश अपराध का कारण बनता है। अज्ञानता की वजह से ही ग्रामीण शासन की योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते हैं। इस अभियान के माध्यम से पुलिस जनता से सीधे जुडेगी। समग्र विकास के लिए पुलिस और ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्य गांव में स्कूल, अस्पताल, आंगनवाडी, उचित मुल्य की दुकान भी देखेंगे कि वह समय पर खुल रहे है या नहीं। अभियान के प्रथम चरण में ग्राम सुरक्षा समिति सदस्यों को साक्षर बनाया जाएगा।

कार्यशाला में इन सदस्यों को केप, जैकेट, सीटी, लाठी के साथ में स्लेट, पहाडा पट्टी, चाॅक प्रदान की गई। एसपी श्री झा ने ग्रामीणों को संकल्प दिलवाया कि वे लडाई-झगडा नहीं करेंगे, नषे से बचेगें, साक्षर बनकर अपनी आर्थिक, सामाजिक स्थिति को मजबुत और एक वर्ष में अपराध मुक्त आदर्ष ग्राम बनाएंगे।

कार्यषाला में जनपद उपाध्यक्ष नरसिंह चोहान, जिला पंचायत सदस्य मांगीलाल चोहान,  जनपद सदस्य कमरुभाई अजनार ने स्थानीय बोली में अभियान के बारे में बताया और कहा कि अपराध मूक्त ग्राम/समाज के साथ समग्र विकास की अवधारणा सराहनीय है।

भाजपा मण्डल अध्यक्ष राजु मुवेल, सरपंच थानसिह मिनावा, सरपंच बाथु बघेल, सरपंच मोहनसिंह, झाबुआ मंडी अध्यक्ष भंवरसिंह बिलवाल ने भी अपनी बात रखी। कार्यक्रम के अंत में पंहुचे विधायक शांतिलाल बिलवाल ने अभियान को अच्छा प्रयास बताया और कहा कि वे झाबुआ जिले में भी एसे अभियान चलाने का आग्रह वहां के एसपी से करेंगे।
  
सर्द हवा और बरसते पानी में 20 ग्रामों के 300 से अधिक ग्रामीण 4 घंटे से अधिक समय तक इस कार्यशाला में  मौजूद रहे और पुलिस की इस नई पहल का स्वागत किया। कार्यक्रम में उदयगढ़ थाना प्रभारी डीएस पुरोहित, नायब तहसीलदार आरएस दौहरे, बोरी थाना प्रभारी एनएस नायक, कानाकाकड़ चोकी प्रभारी राजु मकवाना, एएसआई एमए खान, जवाहर नायक आदि सहित अनेक पंच, सरपंच, पटेल, तडवी, मोजुद रहे। कार्यक्रम का संचालन कृषि अधिकारी आरआर खोडे एवं आभार टीआई श्री पुरोहित ने माना। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!