भोपाल। इंदौर में हुए एक एक्सीडेंट ने देश भर में एक्टिव शराब माफिया एवं मध्यप्रदेश पुलिस के गठबंधन की पोल खोलकर रख दी। वो आसानी से मध्यप्रदेश की सीमा में घुसा और आराम से बाहर निकलने ही वाला था कि उसका एक्सिडेंट हो गया।
इस ट्रक में से करीब 1 करोड़ रुपए मूल्य की अवैध अंग्रेजी शराब भरी हुई थी। चूंकि ट्रक बीच सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ और ड्रायवर ट्रक छोड़कर भाग गया तो अंतत: पुलिस को उसे जब्त करना पड़ा। सूत्रों के मुताबिक इसमें अलग-अलग तरह की अंग्रेजी शराब की 709 पेटियां और बीयर की 340 पेटियां मिलीं। जिनकी कीमत 1 करोड़ रुपए है।
इस मामले ने भारत के शराब माफिया की मध्यप्रदेश पुलिस विभाग में सेटिंग को उजागर कर दिया है। यह शराब मध्यप्रदेश की नहीं थी ओर ना ही मध्यप्रदेश में सप्लाई के लिए आई थी परंतु सवाल यह है कि इस ट्रक ने कितनी आसानी से मध्यप्रदेश की सीमा में प्रवेश किया और कितने सुकूंन के साथ मध्यप्रदेश का बार्डर क्रॉस करने वाला था।
सवाल यह भी है कि ऐसे कितने ट्रक मध्यप्रदेश की सड़कों से गुजरते हुए दूसरे प्रदेशों में जाते हैं और कितने ट्रक मध्यप्रदेश में ही खपा दिया जाते हैं और यह भी इन ट्रकों को पास कराने के एवज में किस स्तर तक क्या क्या उपहार भेजे जाते हैं।
आंकलन जो भी हो परंतु इस मामले ने मध्यप्रदेश पुलिस और शराब माफिया के बीच सेटिंग को उजागर जरूर कर दिया है।