भोपाल। जिले के 2.94 लाख गैस उपभोक्ताओं को राहत भरी खबर है। आपकी एजेंसी वाला समय पर आपको गैस सप्लाई नहीं देता, दुर्व्यवहार करता है या आपकी कोई भी समस्या है तो आप अपनी कंपनी व एजेंसी दोनों बदल सकते हैं।
गैस कंपनियों ने मोबाइल फोन की तर्ज पर कनेक्शन पोर्टेबिलिटी स्कीम दिल्ली सहित अन्य शहरों में बुधवार को लागू की है। उपभोक्ता मर्जी के अनुसार उसी इलाके में किसी भी गैस एजेंसी और कंपनी का चयन कर सकेंगे। इंडेन गैस, भारत पेट्रोलियम, हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने शहर के लिए वर्क प्लान तैयार किया है। पूरे शहर को 10 क्लस्टर (सेक्टर) में बांटा है। इसमें तय किया कि हर क्लस्टर में तीनों कंपनियों की गैस एजेंसियां हों।
इंडेन गैस के एरिया सेल्स मैनेजर ओपी साहू ने बताया कि गैस डीलर बदलने की योजना लागू हो गई है। हमने शहर में 10 क्लस्टर बनाए हैं। उपभोक्ता सुविधा अनुसार एजेंसी, कंपनी बदल सकता है। केंद्र सरकार ने सेवा से संतुष्ट नहीं होने पर पहले डीलर बदलने की सुविधा दी थी। कोई ग्राहक मौजूदा एजेंसी छोड़ना चाहे तो नई एजेंसी से रिक्वेस्ट करेगा। उसे ब्लू बुक व गैस कनेक्शन के कागजात दूसरी कंपनी या डीलर को देने होंगे।