भोपाल। मध्यप्रदेश के स्कूलों में शिक्षकों के पद खाली पड़े हुए हैं, इधर अभ्यर्थी प्रतीक्षा सूची में इंतजार कर रहे हैं और प्रशासनिक अफसर प्रक्रियाओं को लटकाते ही चले जा रहे हैं। विधानसभा चुनावों के कारण रुकी द्वितीय चरण की प्रक्रिया बड़ी मशक्त के बाद शुरू तो हुई लेकिन फिर थम गई।
अब एक बार फिर शिक्षामंत्री के दरवाजे पर वो लोग गिडगिड़ा रहे हैं जो इस नौकरी के हकदार हैं और राजनैतिक पहलवानियों के कारण अब तक बेरोजगार हैं।
पढ़िए शिक्षामंत्री के नाम एक नया निवेदन:
माननीय शिक्षा मंत्री महोदय
म. प्र. शासन
सन्दर्भ : संविदा शाला शिक्षक द्वितीय चरण कि प्रक्रिया अतिशीघ्र पूरी कराने वाबत।
श्रीमान आप से निवेदन है कि संविदा शाला शिक्षक द्वितीय चरण कि प्रक्रिया जो शुरू तो हुई जरुर परन्तु फिर से अटक गई है।
चार महीने के बाद हम लोगो को अभी तक सिर्फ जिले ही आवंटित हो पाए है, दस दिन बीत चुके है मगर अभी तक आगे कि प्रक्रिया कि कोई अधिसूचना नहीं आई। आने वाले फरवरी महीने में फिर आचार संहिता लग जायेगी, तो क्या इसकी भी मार हमें झेलना होगा। अभी प्रक्रिया पूरी होने में अधिसूचना आने के बाद भी लगभग 15 दिन का वक्त लगेगा। जिसमे वेरिफिकेशन, चॉइस फिलिंग, स्कूल अलॉटमेंट आदि होना बाकी है। अगर अब और देर हुई तो फिर तीन महीने का इंतज़ार करना पड़ेगा जो हमारे लिए एक श्राप कि तरह ही होगा।
अतएव हम भोपाल समाचार के माध्यम से हम सब अनुरोध करते है कि उपर्युक्त प्रक्रिया अबिलम्ब सुरु कराने कि कृपा करे।
समस्त आवेदको कि ओर से।
आपका प्रार्थी
रोहिणी प्रसाद पाण्डेय
सतना 9981532363
समस्त साथियो से अनुरोध है कि आगे कि राणनीति बनाने हेतु कमेंट करें एवम् सूचनाओ का आदान प्रदान करने कि कृपा करें।
धन्यवाद
आपका मित्र