ग्वालियर। मध्यप्रदेश के बहुचर्चित व्यापमं घोटाले के आरोपित सुधीर शर्मा के पिताजी को एसटीएफ ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस बल सुधीर शर्मा को अरेस्ट करने आया था परंतु वो नहीं मिले।
एसटीएफ के आधा दर्जन सदस्यीय दल ने फूफ भिंड थाना क्षेत्र के ग्राम पाली में व्यापम परीक्षा फर्जीवाड़े के आरोपित सुधीर शर्मा पुत्र विशम्भर दयाल शर्मा को गिरफ्तार करने गई थी, जिसके न मिलने पर पूछताछ के लिए सुधीर शर्मा के पिता विशम्भर दयाल शर्मा को पूछताछ के लिए भोपाल ले गई करीब 2 माह पूर्व उजागर हुए व्यापम परीक्षा मण्डल घोटाले के निर्देशक पंकज त्रिवेदी की डायरी से मिले नाम पतों के आधार पर उक्त कार्यवाही की गई।
निजी जमींन पर कब्जा करने वालों को भिजवाएं जेल: कमिश्नर
ग्वालियर। निःसंतान बुजुर्गगण व नाबालिगों सहित अन्य लोगों की निजी जमींन पर कब्जा जमाने वालों को जेल भिजवाएं साथ ही कब्जा की गई जमींन के बाजार मूल्य के हिसाब से कम से कम 20 फीसदी जुर्माना भी इनसे बसूल करें, उक्त निर्देश कमिश्नर केके खरे ने संभाग के सभी जिलों के जिला कलेक्टर को बैठक के दौरान मोतीमहल में दिए, उन्होंने कहा कि जो अनुविभागीय राजस्व अधिकारी, तहसीलदार, नायव तहसीलदार ऐसा नही करेंगे, उन्हें निलम्बित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि किसी की जमींन पर कब्जा करना लूट डकैती से भी अधिक गम्भीर अपराध है धारा 250 के प्रकरण किसी भी एसडीएम व तहसीलदार के यहां आने वाले समय में लम्बित नहीं पाए जाने चाहिए। बरना कठोर से कठोर कार्यवाही होगी। आईजी आदर्श कटियार ने जिला प्रशासन पुलिस, वन, खनिज विभाग के अमले को संयुक्त रूप से कार्यवाही के लिए कहा तथा पुलिस अधीक्षकों को हिदायद दी कि अवैध उत्खनन में जो भी लोग सरकारी अमले के काम में बाधा डालें, उन्हें जेल की हवा खिलाएं व कमिश्नर खरे ने उद्योगों के लिए आबंटित जमींन को पूरी तरह सुरक्षित करने के निर्देश भी दिए व एनएच झांसी ग्वालियर राजमार्ग और आगरा मुम्बई राजमार्ग के संभाग में पड़ने वाले हिस्से की तत्परता से मरम्मत कराने के निर्देश राजमार्ग अधिकारियों को दिए।
वेतन नहीं मिला: इलाज के अभाव में गई बेटी की आंखें
ग्वालियर। रूपयों की कमी के कारण नजूल विभाग में कार्यरत चपरासी देवराज राठौर की बेटी की आंखें चली गईं। 9 माह से उन्हें अपना वेतन न मिलने से इलाज के लिए पैसे नहीं बचे पूरा परिवार आर्थिक परेशानी से जूझ रहा है।
विभागीय अधिकारियों के चक्कर लगा रहे देवराज राठौर की बेटी राज नंदनी शासकीय कन्या एमएलबी स्कूल में कक्षा 11वीं की छात्रा है एक बीमारी से आंखांे में खराबी होने पर एम्स दिल्ली में इलाज चल रहा है। बेटी की खातिर मां सुशीला राठौर ने जबलपुर केन्द्रीय महाविद्यालय से प्रो. की नौकरी छोड़ दी और इंजीनियरिंग काॅलेज में बीई तृतीय वर्ष के छात्र बेटे रविराज की पढ़ाई में भी संकट आ गया है। 1 मई 2013 को देवराज राठौर को किसी गलती पर एसडीएम भितरवार ने सस्पेंड कर दिया था, उसके बाद मुख्यमंत्री और अधिकारियों को अवगत कराया पर सुनवाई नहीं हुई। राष्ट्रपति से भी बच्ची के एम्स में इलाज के लिए गुहार लगाई पर आंखें नहीं बच पाईं।
वैज्ञानिकों ने ढूंढ़ा चिकनगुनिया का स्थाई इलाज
ग्वालियर। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन डीआरडीओ ग्वालियर के वैज्ञानिकों ने चिकनगुनिया सहित अन्य गम्भीर बीमारियों का स्थाई इलाज सालों की रिसर्च एवं परीक्षणों के बाद ढूंढ़ निकाला है अब बहुत जल्द चिकनगुनिया का इलाज हो सकेगा। उक्त जानकारी केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव एवं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के महानिर्देशक डाॅक्टर बीएम कटौच ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया। उन्होंने बताया कि वैज्ञानिकों ने ऐसे 12 अनुसंधान किये हैं, जो जनता और बीमारियों से जुड़े हैं।
क्रांति ला रही आम आदमी पार्टी
डबरा। आम आदमी पार्टी की स्वराज यात्रा पिछोर होते हुए विशाल रैली के रूप में बस स्टेंड पहुंचकर आमसभा में परिवर्तित हुई, इस मौके पर पार्टी के जिला संयोजक हिमांशु कुलश्रेष्ठ ने कहा कि हमारी पार्टी राजनीति में आने के बाद आमजन में क्रांति का कार्य कर रही है। पार्टी का हर कार्यकर्ता क्रांतिवीर है क्रांतिवीरों का काम देश के अन्दर उन सांपों का मुंह कुचलना हैं जो भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे हुये हैं। हमारे देश के नेताओं ने अपना काली कमाई का पैसा विदेशों में बैंकों में सुरक्षित रखा है, जिसके कारण सोने की चिडि़या कहलाने वाला देश आज कर्ज में लद गया है। आप पार्टी की कविता जैन, कृष्णा मोहविया, डाॅ0 संध्या मिश्रा, श्रीमती सपना शर्मा, दीपू राजपूत, प्रवक्ता मनोज सक्सेना, राजेन्द्र गुप्ता ने सम्बोधित किया। अध्यक्ष रतन दुबे, रूपेश जैन, रामनिवास रजक, अजमेर सिंह, करतार सिंह, सुरजीत अग्रवाल, राहुल साहू, ने अतिथियों का स्वागत किया। कई लोगों ने आप की सदस्यता ग्रहण की। बाद में स्वराज यात्रा भितरवार के लिये विशाल रथ के साथ रवाना हुई। आभार प्रवक्ता राजेन्द्र गुप्ता व्यक्त किया।
सड़ी गली कांग्रेस को धक्के की जरूरत: तोमर
ग्वालियर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने शहर भाजपा और ग्रामीण भाजपा की 38 नं. बंगले स्थित संभागीय कार्यालय में अलग-अलग बैठक लेकर सम्बोधित करते हुए कहा कि सड़ी गली कांग्रेस को अब एक धक्के की जरूरत है 29 लोकसभा की प्रदेश की सीटों को तन मन धन लगाकर भाजपा जीतेगी। प्रदेश भर में 26 हजार टोलियां एक नोट एक वोट के तहत धन संग्रह करेंगी। ढाई लाख से ज्यादा कार्यकर्ता घर-घर दस्तक देंगे। श्री तोमर ने केन्द्र सरकार पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए 1 फरवरी से सम्पूर्ण प्रदेश में धरना देने की बात कही।
कलेक्टर न्यायालय: तीन दर्जन किसानों को मिला मालिकाना हक
ग्वालियर। ग्वालियर तहसील के ग्राम मेहरौली निवासी अनुसूचित जाति के 17 लोगों को पट्टे पर मिली जमींन का अब सही मायने में मालिकाना हक कलेक्टर पी नरहरि ने कलेक्टर न्यायालय में स्वमेव निगरानी में लेकर अलग-अलग तीन प्रकरणों में आदेश पारित कर गरीब लोगांे के हक में फैसला सुनाया है। साथ ही इन सभी को मिली जमींन का अमल पटवारी अभिलेखों में कराने और सभी को भू अधिकार एवं ऋण पुस्तिकाएं जारी करने के आदेश भी इन्हीं फैसलों के जरिए बेहट तहसीलदार को दिए हैं। ग्राम आरोरा के 13 किसान और ग्राम कुई के 4 किसान इन फैसलों से पट्टों पर मिली जमींन के वास्तविक मालिक बन गए हैं अब ये बेफिक्र होकर उस जमींन पर अपनी मर्जी से फसल उगाकर परिवार का पालन-पोषण कर सकेंगे। लम्बी सुनवाई के बाद कलेक्टर न्यायालय ने सक्षम अधिकारियों से जांच कराकर मूल दस्तावेज मगाकर अनुसूचित जाति के परिवारों के हित में फैसला दिया।
ग्वालियर के छात्र मिले सीएम के निज सचिव से
ग्वालियर। गजरा राजा चिकित्सा महाविद्यालय के कथित संदिग्ध छात्रों ने भोपाल जाकर अपने साथ हुई अन्याय पूर्ण कार्यवाही की जानकारी मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान के निज सचिव मनोज श्रीवास्तव से मिलकर उन्हें दी।
छात्रों ने बिना जांच कराए निलम्बन किए जाने एवं कमेटी द्वारा जांच में हेराफेरी करने की बात सचिव के समक्ष रखी व इस संबंध में सभी दस्तावेज भी सौंपे। कागजात देखकर हैरान निज सचिव ने 20 जनवरी को जीआरएमसी डीन ग्वालियर को भोपाल तलब किया है। सवि ने इस संबंध में निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया। छात्रों ने चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव अजय तिर्खी एवं डीएमई एसएस कुशवाह से मुलाकात कर अपना पक्ष रखा।
अवैध खनन करते 3 डम्फर और 1 जेसीबी मशीन जप्त
डबरा। एसडीएम अनुराग चैधरी के निर्देश पर रजियावर पहाड़ी के पास अवैध उत्खनन करते 3 डम्फर और 1 जेसीबी मशीन को मुरम के अवैध उत्खनन करते जप्त किया गया है। नायव तहसीलदार राजेन्द्र गुप्ता, आरआई, पटवारी व पुलिस फोर्स ने एसडीएम के निर्देश पर उक्त कार्यवाही की नायव तहसीलदार ने पूरा प्रकरण बनाकर एसडीएम श्री चैधरी की ओर प्रस्तावित किया है। ड्रायवर पुलिस को देखकर भाग गए।
बैलेंस नहीं डलवाने पर गोली मारी
ग्वालियर। हजीरा थाना क्षेत्र के चार शहर नांका पर एक मोबाइल दुकानदार देवेश आर्य को दो युवकों बंटू तोमर और छोटू ने मात्र इसलिए कट्टे से फायर कर दिया कि उसने मुफ्त मंे बैलंेस डालने को इन्कार कर दिया था। बंटू तोमर ने देवेश पर कट्टे से फायर किया, पुलिस ने शिकायत पर से दोनों के खिलाफ धारा 307 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
बहन पर बुरी नजर डाली तो कर दी हत्या
डबरा। करीब 15 माह पूर्व हुई हरीलाल आदिवासी की हत्या की गुत्थी भितरवार पुलिस ने सुलझाकर हत्या के आरोपी रवि पुत्र राजू आदिवासी और राजू पुत्र मलखान आदिवासी दोनों पिता पुत्र को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी भितरवार राजकुमार शर्मा ने बताया कि मृतक हरीलाल आदिवासी रवि की बहन पर बुरी नजर रखता था, इसलिए उसने पिता के साथ मिलकर योजनाबद्ध ढंग से देशी शराब पिलाकर कुल्हाड़ी से बार कर हत्या कर दी। पूर्व में पुलिस ने अज्ञात हत्या का मामला दर्ज किया था।
प्रसूतिग्रह का आधा स्टाफ मिला गायब, कलेक्टर नाराज
ग्वालियर। जिला कलेक्टर उप नगर ग्वालियर के लधेड़ी स्थित प्रसूतिग्रह औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे। वहां स्टाफ आधा गायब था सुबह 8:40 बजे कलेक्टर अस्पताल में पहुंच गये और स्टाफ आधा पहुंचा था किसी भी कर्मचारी के पास इसका कोई जबाब नहीं था, पता चला कि इस प्रसूतिग्रह में तो ऐसा ही चलता है। कलेक्टर ने इस पर नाराजगी व्यक्त की और गायब डाक्टर व कर्मचारियों की गैर हाजिरी डाली 3 नर्सें 5 बाबू व 2 डाॅक्टरों को नोटिस दिया गया। कलेक्टर ने अस्पताल की सफाई व्यवस्था, दवाईयां और प्रसूतिग्रह में भर्ती महिलाओं से सुविधाओं के बारे में पूछताछ की।
एसडीएम ने दिये कब्जा हटाने के निर्देश
डबरा। एसडीएम अनुराग चैधरी और जनपद पंचायत सीईओ ने ग्राम पंचायत समूदन, चक इस्लामपुर, सेकरा जागीर आदि का निरीक्षण किया और शासकीय भूमि पर सेकरा जागीर गांव में उपेन्द्र जाट द्वारा भैंस बांधकर कब्जा किये जाने पर सरपंच और सचिव को तत्काल कब्जा हटाकर पौध लगाने के निर्देश दिए। इसी गांव में गजेन्द्र जाट के निजी चबूतरे को पंचायत द्वारा कंक्रीट कर बनवाया गया था। एसडीएम ने इस कार्य के मूल्यांकन न किए जाने के निर्देश दिए तथा ग्रामवासियों को पानी के निकास के लिए नालियां बनवाने को कहा। इसके अलावा आंगनवाड़ी एवं प्राथमिक स्कूल भवन व हैड पम्प सुधार के निर्देश दिए।
फाटक न खोलने पर पुलिस ने रेलवे कर्मचारी को पीटा
ग्वालियर। डबरा अनंत पेट के बीच रेलवे के क्रासिंग गेट 407 पर तैनात गेटमेंन लोकेश मीणा के साथ पुलिस अधिकारी एवं जवानों ने मारपीट कर दी घटना की शिकायत गेटमेंन ने आंतरी थाने में की है। ये जवान पुलिस वाहन को क्रासिंग से निकालने के लिए गेट खोलने का दबाब बना रहे थे, जबकि रेल गाड़ी आने को थी। इस पर लोकेश मीणा गेटमेंन ने गेट नहीं खोला, जिस पर मारपीट कर दी।
दतिया में 7वां मेडीकल कालेज खोलने की तैयारी
ग्वालियर। प्रदेश सरकार दतिया में मेडीकल कालेज खोलने की संभानाएं तलाश रही है, यह ग्वालियर चंबल संभाग का दूसरा और प्रदेश का सातवां मेडीकल कालेज होगा। इस बावत जिला अस्पताल के पास 25 एकड़ जमींन चिन्हित की गई है, जमींन का निरीक्षण करने की जिम्मेदारी चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री डा0 नरोत्तम मिश्रा ने डीन डाॅ0 पटेल को सौंपी है। यहां एमबीबीएस की 100 सीटों के लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग एमसीआई से अनुमति लेने का मन बना रहा है।
पीएमटी फर्जीवाड़ा: सूची में 99 सस्पेंड 97
ग्वालियर। पीएमटी फर्जीवाड़े में गजरा राजा मेडीकल काॅलेज के दो संदिग्ध छात्रों को अभी तक सस्पेंड नहीं किया गया है। सूची में 99 छात्र शामिल हैं एफआईआर में भी इतने ही छात्रों पर मामलों दर्ज है, जबकि सस्पेंड 97 को किया गया। इसके अलावा काॅलेज प्रशासन काॅलेज में न पढ़ने छात्र दशरथ गुर्जर का पता नहीं लगा सका है, जांच कमेटी के चेयरमेंन डाॅ0 एसी अग्रवाल पर संदिग्ध छात्रों को बाहर कर निर्दोंशों को फंसाने के साथ कई आरोप लगे थे, लेकिन कोई जांच नहीं की गई छात्र साल खराब होने की बात को लेकर सर्दी के मौसम में धरना दे रहे हैं ।
भाजपा नेता गिरफ्तार
ग्वालियर। श्योपुर कराहल हल्का में पटवारी रामजीलाल सगर पर कथित हमले के आरोपी भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह राजावत को पुलिस ने उनके घर से गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया अन्य लोगों की तलाश जारी है।
खाद्य लैब योजना पर केन्द्र बताए रूख
ग्वालियर। उच्च न्यायालय ने एक जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए राजधानी भोपाल स्थित प्रदेश के एक मात्र खाद्य प्रयोगशाला को मानकों के अनुरूप बनाने के लिए राज्य सरकार की मांग पर रूख के बारे में पूछा है। संभागीय नागरिक उपभोक्ता मंच की ओर से अधिवक्ता आरबीएस तोमर की दलील है कि एक मात्र प्रयोगशाला, केन्द्र खाद्य सुरक्षा प्राधिकरण से मान्यता प्राप्त नही हैं, ऐसे में राज्य में खाद्य नमूनों की जांच की व्यवस्था भगवान भरोसे छोड़ दी गई है, इस प्रयोगशाला के मानक अधूरे होने के कारण प्राधिकरण ने मान्यता नही दी है।
बेरोजगारों से लाखों की ठगी कंपनी संचालक फरार
ग्वालियर। साफ्टवेयर कंपनी ग्रीनवेव साल्यूशन के नाम से नई सड़क पर 25-25 हजार रूपये नौकरी के नाम पर सिक्यूरिटी जमा कर लाखों ठग कर कंपनी संचालक फरार हो गया है।
संचालक स्वदीप सिंह तोमर के पिता राजगढ़ एसपी आफिस में तैनात हैं, कुछ लोगों को ट्रेनिंग भी दी गई। पीयुष सावलानी नामक युवक का इंटरव्यू एचआर हैड सपना राजपाल व अन्य कर्मचारियों ने लिया, पीयुष ने 25 हजार जमा किये बाद में कंपनी ने गोला का मंदिर इलाके में कार्यालय स्थानांतरित कर लिया।
दो माह ट्रेनिंग के बाद पीयुष को रूपए न मिलने पर संचालक स्वदीप तोमर और विशाल गौतम टरकाते रहे, इसके बाद कंपनी में एचआर हैड सपना राजपाल को महाराज बाड़े पर पीडि़त पीयुष एवं 7-8 लोगों ने रोक कर जनकगंज थाने ले गये। पुलिस ने शिकायती आवेदन लेकर पूछताछ शुरू कर दी है संचालक फरार है।
रैप पीडि़त मामला: सर्जरी विभाग को नोटिस जारी
ग्वालियर। जयारोग्य अस्पताल के सर्जरी विभाग को अस्पताल प्रबंधन द्वारा रैप पीडि़त बालिका के उपचार में लापरवाही बरतने पर सर्जरी विभागाध्यक्ष को नोटिस जारी किया गया।
विभागाध्यक्ष ने जांच में असिस्टेंट प्रो. को लापरवाह माना हैं, भिंड जिले की रैप पीडि़त बालिका को जिला अस्पताल से केआरएच अस्पताल रैफर किया गया था। रात भर बालिका परिजनों के साथ खुले में आसमान के नीचे बैठी रही बाद में बेटी बचाओ मंच के दखल के बाद गायनिक विभाग में भर्ती किया गया था। जीआरएमसीडीन डाॅ0 जीएस पटेल ने जल्द कार्यवाही की बात कही है।