---------

मध्यप्रदेश के पूर्व चीफ सेक्रेट्री कर रहे हैं 'आप' का काम

नई दिल्ली। भारत सरकार के दो पूर्व अधिकारी दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार के लिए एक रूपए प्रति महीने के सैलरी पर काम कर रहे हैं। इन अधिकारियों को दिल्ली में स्वराज मजबूत करने और एंटी करप्शन हेल्पलाइन को मॉनिटर करने की जिम्मेदारी दी गई है।

मध्यप्रदेश के पूर्व चीफ सेक्रेट्री एससी बेहर वह व्यक्ति है जिन्होंने एमपी में ग्राम स्वराज के कॉन्सेप्ट को सफल बनाया था। ग्राम स्वराज के कॉन्सेप्ट के माध्यम से ग्राम पंचायतों को डिसिजन मैकिंग में शामिल किया गया था। बेहर अब दिल्ली में आम जन को स्वराज देने पर काम करेंगे। इन्हें एक रूपए प्रति महीने सैलरी दी जाएगी।

वहीं दिल्ली के पूर्व पुलिस ज्वाइंट कमिश्नर एन दीलिप कुमार आप सरकार की एंटी करप्शन हेल्पलाइन को मॉनिटर करेंगे। ये भी सरकार से सैलरी के रूप में एक रूपए प्रति महीने लेंगे। दोनों को दिल्ली सरकार के सलाहकार के तौर पर जोड़ा गया है। दिल्ली में मोहल्ला सभाओं को माध्यम से आम जन को स्वराज देने का काम बेहर करेंगे। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });