कोलार में सेक्स रैकेट पकड़ा

भोपाल। कोलार थाना क्षेत्र के मंदाकिनी कॉलोनी के एक मकान में देह व्यापार गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है। पुलिस ने इस मकान पर छापा मारकर मौके से छह लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

बताया गया है कि इस गिरोह के गिरफ्त में आने के बाद भी देह व्यापार में लिप्त युवतियों के मोबाइल जब्ती के बाद भी थाने में बजते रहे, महिला पुलिस कर्मियों ने जब इनको अटैंड किए जो उन पर अश्लील बातें की जा रही थीं। पुलिस के अनुसार मंगलवार शाम 6 बजे के करीब मंदाकिनी कॉलोनी फेस- 1 एक मकान में पुलिस को देह व्यापार करने की सूचना मिली, जहां पुलिस ने सुनियोजित तरीके से मकान में दबिश दी, जहां दो लड़के और चार लड़कियों को संदिग्ध हालत में पकड़ा गया।

पुलिस ने इस मामले में खुलासा करने से बच रही है, पुलिस ने जिस मकान में छापा मारा है। पकड़ी गई युवतियां करोंद और छोला की रहने वाली बताई जा रही हैं जबकि मौके पर गिरफ्तार किए गए युवक आष्टा के व्यापारी बताए गए हैं। पुलिस के मुताबिक कई दिन से इस इलाके में सैक्स रैकेट चलाए जाने की सूचना मिल रही थी, लेकिन लोकेशन ट्रेस नहीं हो पा रही थी। मंगलवार को टिप्स मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई।

दो साल से चल रहा देह व्यापार

टीआई अखिलेश मिश्रा ने बताया कि मंदाकिनी के एक मकान में देह व्यापार करने की सूचना मिल रही थी। जब पुलिस ने फ्लैट पर छापा मारा तो वहां पर दो युवक मिले। युवकों की पहचान 40 वर्षीय देवराज पिता लक्ष्मीनारायण परमार और 45 वर्षीय सुरेश पिता परशु के रूप में की गई है। यह दोनों मंडी प्यापारी बताए जा रहे हैं, जबकि पकड़ में आई लड़कियां पुराने शहर के छोला और करोंद की बताई गई हैं। फ्लैट का मालिक आरके गुप्ता नाम का शख्स बताया जा रहा है। जिसने 11 हजार रुपए प्रति माह किराये पर मकान दिया था। एमसी अग्रवाल के नाम से मकान किराए पर लिया गया।

चार महिलाओं से पूछताछ

कोलार पुलिस इस मामले में लगातार पूछताछ कर रही है। उन्होंने पुलिस को बताया है कि वे मोबाइल फोन के माध्यम से ग्राहकों से संपर्क में रहती थीं। जो बताए गए स्थान पर पहुंच जाती थीं। पुलिस हिरासत के दौरान भी उनके मोबाइल की घंटी बजती रही , इसको थाने में तैनात महिला पुलिसकर्मियों ने जब फोन उठाया तो उन्होंने अश्लील बातें की । इस पर मोबाइल को स्विच आफ कर दिया गए। पुलिस का कहना है कि इस मामले में कुछ लोगों की और तलाश है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });