हर जिले के लिए अलग से बनेगी विकास योजना: शिवराज सिंह

shailendra gupta
भोपाल। स्थानीय आवश्यकताओं और विकास की संभावनाओं के अनुरूप हर जिले की पृथक से विकास योजना बनेगी। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने यह बात आज बड़वानी में 'आओ बनाएँ मध्यप्रदेश' सम्मेलन में कही।

श्री चौहान ने इस मौके पर 12 हजार 866 हितग्राही को 85 करोड़ 12 लाख रुपये की सहायता वितरित की। श्री चौहान ने 25 करोड़ 96 लाख की लागत से 14 निर्माण कार्य का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन भी किया।

श्री चौहान ने सम्मेलन में उपस्थित जन-समुदाय को प्रदेश की प्रगति और विकास में योगदान देने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर नागरिक को रोटी, कपड़ा, मकान, पढ़ाई-लिखाई एवं दवाई की व्यवस्था के लिये सरकार वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि वन भूमि पर काबिज वनवासियों को पट्टे दिये जायेंगे और शासकीय जमीन पर लम्बे समय से रह रहे लोगों को पट्टा दिया जायेगा।

उन्होंने कहा कि प्रशासन को शासकीय योजनाओं में मजदूरी का भुगतान समय पर होने के लिये जबावदेह बनाया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि शासकीय कर्मियों की सुख-सुविधा का सरकार पूरा ध्यान रखेगी। उन्हें समय पर केन्द्रीय तिथि से मँहगाई भत्ता मिलेगा। अच्छे कार्य करने वाले शासकीय सेवकों को पुरस्कृत किया जायेगा, लेकिन जो अधिकारी-कर्मचारी कार्य में लापरवाही बरतेंगे और गड़बड़ी करेंगे उन्हें बख्शा नहीं जायेगा।

मुख्यमंत्री ने सम्मेलन में विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि छात्रावास में स्थान उपलब्ध न होने पर आदिवासी वर्ग के छात्र-छात्राओं को किराये पर मकान लेने की सुविधा सरकार देगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि अनुसूचित जाति, जनजाति तथा पिछड़ा वर्ग के साथ-साथ सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दी जायेगी और प्रतिभावान बच्चों को विदेश में पढ़ाई करने पर 15 लाख रुपये दिये जायेंगे। उन्होंने बताया कि 12वीं कक्षा में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने पर छात्राओं को महाविद्यालयीन शिक्षा के लिये 5 वर्ष तक 5 हजार रुपये सरकार देगी।

श्री चौहान ने बताया कि 12वीं कक्षा में 85 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले सभी वर्ग के विद्यार्थियों को नि:शुल्क लेपटॉप और महाविद्यालयों में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को स्मार्ट मोबाइल फोन दिया जायेगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री विवाह एवं निकाह योजना में अब प्रति जोड़े 25 हजार रुपये दिये जायेंगे। उन्होंने बताया कि जिन ग्राम पंचायतों में पंचायत चुनाव निर्विरोध होगा, उन पंचायत को सरकार 5 लाख का पुरस्कार देगी।

श्री चौहान ने सम्मेलन में आये 2 हृदयरोगी बच्चों के इलाज के लिये सरकारी सहायता देने के निर्देश कलेक्टर को दिये। उन्होंने सम्मेलन में आये लोगों से मुलाकात की, उनकी समस्याएँ सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश जिला प्रशासन को दिये।

आओ बनाएँ मध्यप्रदेश सम्मेलन में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री विजय शाह, श्रम एवं पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री श्री अंतर सिंह आर्य, सांसद श्री माखन सिंह सोलंकी एवं विधायक श्री दीवान सिंह पटेल, श्री रमेश पटेल उपस्थित थे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!