भोपाल. कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी विधायकों को लोकसभा चुनाव लड़ाने के पक्ष में नहीं है। विधायकों को केवल उसी स्थिति में लोकसभा का टिकट दिया जाएगा, जब उस सीट से कोई अन्य मजबूत दावेदार नहीं होगा। मौजूदा 11 सांसदों के टिकट पर फैसला पूरी तरह आलाकमान पर छोड़ दिया जाएगा।
रेल मंत्री मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में दिल्ली में हुई स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में लोकसभा उम्मीदवार तय करने के लिए मापदंडों पर प्रारंभिक चर्चा हुई। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव और नेता प्रतिपक्ष सत्यदेव कटारे इस समिति के सदस्य हैं। सूत्रों के अनुसार बैठक में यह आम राय थी कि मौजूदा विधायकों को लोकसभा चुनाव नहीं लड़ाया जाए।
2009 के चुनाव में कांग्रेस ने दो विधायकों सज्जनसिंह वर्मा और राव उदयप्रताप सिंह को चुनाव लड़ाया था और दोनों ही जीते थे। राव उदयप्रताप विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो गए हैं। बताया जाता है कि पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह और पूर्व मंत्री मुकेश नायक लोकसभा टिकट के दावेदार हैं। स्क्रीनिंग कमेटी ने युवाओं को ज्यादा से ज्यादा मौका देने का भी सैद्धांतिक निर्णय लिया है।