पुलिसवाले ने थाने से चुराई विधायक की रिवाल्वर

shailendra gupta
सीहोर। मध्यप्रदेश के सीहोर में शहर कोतवाली के मालखाने से गायब हुई विधायक सुदेश राय और पूर्व विधायक मदन लाल त्यागी के पुत्र राकेश त्यागी की लाइसेंसी रिवॉल्वर का असली चोर कोतवाली में पदस्थ कॉन्स्टेबल विजय श्रीवास्तव निकला।

पुलिस ने मंगलवार को यहां बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी लाइसेंसी हथियारों को संबंधित पुलिस थानों अथवा आर्म्स डीलरों के यहां जमा कराने के निर्देश निर्वाचन आयोग ने दिए थे। इसी के तहत विधायक का निर्दलीय चुनाव लड़ रहे सुदेश राय सहित अन्य लोगों ने शहर कोतवाली में अपने लाइसेंसी हथियार जमा कराए थे, लेकिन चुनाव जीतने और आदर्श चुनाव आचार संहिता समाप्त होने के बाद विधायक बने राय एवं अन्य व्यक्ति जब अपने-अपने हथियार लेने थाने पहुंचे, तो पता चला कि उनके हथियार चोरी चले गए हैं।

पुलिस की विवेचना के दौरान पुलिस दल ने कल आरक्षक कॉन्स्टेबल के घर से चोरी हुई दोनों रिवॉल्वर बरामद कर ली हैं। विधानसभा 2013 के दौरान यह दोनों रिवॉल्वर कोतवाली के मालखाने में जमा कराई गई थीं, लेकिन बाद में ये थाने के मालखाने से गायब मिलीं। इस पर पुलिस ने पिछले साल 31 दिसंबर को धारा 380 के तहत मामला कायम कर लिया था। फिलहाल आरोपी आरक्षक को निलंबित कर दिया गया है तथा धारा 380 के साथ 409 के तहत प्रकरण कायम कर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

गौरतलब है कि इस मामले में पुलिस अधीक्षक सिकरवार ने कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी ललित सिंह डांगुर और मालखाना प्रभारी प्रधान आरक्षक दुर्गा शुक्ला को गत तीन जनवरी को सस्पेंड कर दिया था।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!