नई दिल्ली। वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद, ज्योतिरादित्य सिंधिया और रणदीप सुरजेवाला को आज राहुल गांधी की अध्यक्षता वाली कांग्रेस चुनाव समन्वय समिति का सदस्य बनाया गया है। इन तीनों को शामिल किये जाने के साथ इस समिति के सदस्यों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है।
नवम्बर 2012 में गठित इस समिति के अन्य सदस्य हैं अहमद पटेल, जनार्दन द्विवेदी, दिग्विजय सिंह, मधुसूदन मिस्त्री, जयराम रमेश, सीपी जोशी और अजय माकन। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद पहले पार्टी के महासचिव भी रहे हैं जो उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश जैसे कई प्रमुख राज्यों के मामलों को देखते थे।
सिंधिया को पिछले साल मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों से पहले राज्य के चुनाव अभियान समिति का प्रमुख बनाया गया था जबकि सुरजेवाला हरियाणा में मंत्री हैं और वह राज्य में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष तथा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष भी रहे हैं। (एजेंसी)