भोपाल। तकनीक के मामले में भोपाल शुरू से ही फेमस रहा है। दुनिया भर की कोई भी आटोमोबाइल कंपनी कैसी भी गाड़ी बना दे, भोपाल में आकर उसकी सूरत बदल ही जाती है। अमेरिका पहुंचे एक भोपाली ने भी कुछ ऐसा ही कर दिखाया है। वो अपनी तकनीकी ताकत के चलते पूरे अमेरिका पर भारी पड़ रहा है।
अमेरिका के कई कंपनियां उसके खिलाफ अमेरिका की सबसे बड़ी अदालत में लड़ रहीं हैं। उनका कहना है कि इस भोपाली की तकनीक से हमारा कारोबार चौपट हो रहा है। इसे रोकिए नहीं तो हम बर्बाद हो जाएंगे।
दरअसल भोपाल में जन्मे चेत कनौजिया इन दिनों अमेरिकी नागरिक हैं और एरिया कंपनी के मालिक भी हैं। उन्होंने एक छोटा सा टीवी एंटीना बाजार में उतारा है जो टीवी के सिग्नल्स को पकड़कर इंटरनेट पर ले जाता है। भोपाली बिजनेस मैने के इस प्रोडक्ट ने अमरीका की टीवी इंडस्ट्री की नींद उड़ा के रख दी है।
कनौजिया द्वारा विकसित इस छोटे से लेकिन अनोखे एंटीना की खास बात ये है यह टीवी सिग्नल कैच कर उन्हें इंटरनेट के माध्यम से उपभोक्ताओं तक पहुंचने में सक्षम है। जो वहां की एनबीसी तथा सीबीसी जैसी बड़ी प्रसारण कंपनियां के लिए चुनौति बन चुका है।
इन दूसरी टीवी कंपनियों का कहना है कि इस एंटीने की वजह उनके कंटेंट चुराए जा रहे है जिससें टीवी इंडस्ट्री पर बुरा प्रभाव पड़ेगा तथा इस पर रोक लगाने के लिए अमरीकी सुप्रीम कोर्ट में उनके खिलाफ कानूनी लड़ाई छेड़ दी लेकिन कनौजिया भी उनका डटकर सामने करने के लिए तैयार हैं उनका कहना है कि यह लड़ाई उनके ही पक्ष में जाएगी।
ये कंपनियां पहले से ही इंटरनेट इनबिल्ट टीवी, एड स्कीपिंग डिवाइसेज जैसी चुनौतियों का सामना कर रही थी, लेकिन अब इस भारतीय द्वारा बनाए इस छोटे से एंटीने उनकी नींद उड़ा दी है।
इन कंपनियों के साथ कनौजिया की भी एरियो के नाम से कंपनी है जो उपभोक्ताओं के इस एंटीने की मदद से इंटरनेट के जरिए टीवी कार्यक्रम देखने के साथ उसें रिकॉर्ड की सुविधा उपलब्ध कराती है। इस काम के लिए किसी तार या केबल बॉक्स की जरूरत नहीं पड़ती। उनकी यह कंपनी इस काम के लिए उपभोक्ताओं को सिर्फ एक रिपोर्ट एंटीना और डीवीआर देकर ही कर देती है।