सिवनी मालवा। होशंगाबाद जिले की सिवनी मालवा तहसील का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल नर्मदा तट आंबलीधांट पर आश्रम निर्माण कर रही साध्वी रमादेवी ने सिवनी मालवा जनपद सदस्य श्रीमति महिमा यदुबंशी के पति भागीरथ यदुवंशी अतिक्रमण हटाने के नाम पर एक लाख रूपये लेने का आरोप लगाया है।
साध्वी रमादेवी ने वताया कि अनुविभागीय अधिकारी प्रकाशसिंह चौहान के द्वारा आंबलीधांट पर आश्रम निर्माण का निरिक्षण के वाद आश्रम निर्माण को अतिक्रमण में वताकर हटाने का नोटिस दिया था।
नोटिस के वाद जनपद सदस्य श्रीमति महिमा यदुवंशी के पति भागीरथ यदुबंशी ने कहा कि आश्रम निर्माण में कोई दिक्कत नही आने दी जाएगी मैरी एसडीएम से सेटिंग है यह मैं तुम्हारा काम करा दूंगा तुम्हारा अतिक्रमण नही हटेगा इसके लिए एक लाख रूपये लगेगे।
साध्वी रमादेवी ने कहा कि उस समय मेरे पास इतने रूपये नहीं थे तब मेरे पास नगदी रखे नौ हजार रूपये और भारतीय स्टेट बैंक का एक लाख रूपये का चैक दे दिया मझे पता चला कि रूपये देने के वाद भी मैरा काम नही हो रहा है तो मेरे परिचितों से चर्चा की और अनुबिभागीय अधिकारी प्रकाशसिंह चौहान से तहसील कार्यालय आकर मिले श्रीचौहान ने वताया कि मेरे नाम से आपको किसी ने धोखा दिया है मेरे द्वारा किसी को नही भेजा गया।
सके वाद साध्वी रमादेवी ने सिवनी मालवा थाने पहुंचकर जनपद सदस्य श्रीमति महिमा यदुबंशी के पति भागीरथ यदुबंशी के बिरूद्ध शिकायत की. पुलिस ने साध्वी रमादेवी की शिकायत पर अपराध 420 का मामला दर्ज किया ओर आरोपी की तलाश की जा रही हे परन्तु आज तक आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर है।