संविदा वर्ग-1 के 3800 पदों की भर्ती प्रक्रिया शुरू करें

नीमच। समस्त संविदा शिक्षक वर्ग 1 के पात्रता परीक्षा उत्तीण करने वाले पात्र अभ्यर्थी से निवेदन है कि वर्ग - 1 के 3800 पदों का विज्ञापन जारी करवाने हेतु अधिक से अधिक संख्या में एकमत होकर भोपाल चलकर विज्ञापन निकलवाने की कोशिश करी जाएं ताकि सभी पात्र अभ्यर्थी शिक्षक बन सकें।

पूर्व में माननीय शिक्षामंत्री के निवास पर दिनांक 27 जनवरी 2014 को संविदा भर्ती प्रभारी एवं सहायक संचालक एस.पी.धोटे (मोबाईल नं. 09926598299) ने वर्ग -1 के 3800 पद का विज्ञापन जल्दी से निकालकर भर्ती करने का आश्वासन दिया था फिर दिनांक 06 फरवरी को दैनिक भास्कर के ग्वालियर संस्करण में धोटेजी ने प्रेस को बयान देकर यह बताया कि 2 हफ्ते के भीतर विज्ञापन जारी कर वर्ग-1 के 3800 पद साथ ही खेल शिक्षक, विज्ञान शिक्षक, संगीत शिक्षक आदि पदों का विज्ञापन समय सीमा में जारी कर दूंगा, लेकिन आज दिनांक तक श्रीमान् की तरफ से विज्ञापन जारी नहीं हुआ।

लोकसभा की आचार संहिता लगने वाली है और अगस्त के बाद व्यापमं की पात्रता परीक्षा शून्य हो जायेगी। फिर नई प्रवेश परीक्षा होगी। इन सब चीजों को देखकर विज्ञापन निकलवाने हेतु 25 फरवरी 2014 को लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल में 11 बजे सभी पात्र अभ्यर्थी अनिवार्यतः उपस्थित होवें।

सम्पर्क करें:-
रजनीश शर्मा  8269003333
सुनील बिसेन 9179349845
उमेंद्र तोमर 9826267402


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!