भोपाल। सरदार वल्लभ भाई पॉलीटेक्निक में चल रहे वार्षिकोत्सव 'उमंग- 2014' का दूसरा दिन शुक्रवार को 'फेस पेंटिंग' के नाम रहा। सभी प्रतिभागी स्टूडेंट्स अपने जोड़ीदार को लेकर सुबह से ही कॉम्पिटीशन प्लेस पर पहुंच गए थे।
किसी ने शंकर-पार्वती का रूप बनाया, तो किसी ने उड़ते घोड़ों के रूप को चेहरे पर उकेरा। कोई भारत-पाकिस्तान में मैत्री एवं शांति की बात कर रहा था तो किसी के चेहरे में विवेकानंद का रूप था, कोई पंख टूटने पर भी उडऩे की कोशिश कर रही तितली के हिम्मत की कहानी बयां रहा था, तो कोई जिंदगी के सुख और दुख की बात।
विचारों की विविधता से प्रतिभागियों का कॉम्पिटीशन काफी टफ हो गया। कॉलेज प्रिंसीपल टीके श्रीवास्तव ने भी स्टूडेंट्स के टैलेंट की सराहना की। इसके अलावा फोटोग्राफी कॉन्टेस्ट एप्लाइड वीडियोग्राफी डिपार्टमेंट के एक्जीबिशन हॉल में हुई। फोटोग्राफी कॉन्टेस्ट में स्टूडेंट्स को 'ए नाइट इन भोपाल' और 'टूरिस्ट प्लेस ऑफ मध्यप्रदेश' पर अपने फोटोग्राफ्स देने थे। कॉन्टेस्ट में स्टूडेंट्स के भेजे फोटोग्राफ्स को एक्जीबिशन में डिस्प्ले किया गया।