बिना नंबर की गाड़ी चला रहे हैं सत्यदेव कटारे

भोपाल। भ्रष्टाचार के खिलाफ लंबी लड़ाई की बात कहने वाली कांग्रेस नियमों-कायदों को कितना पालन कर रही है, यह इस गाड़ी को देखकर अच्छे से समझा जा सकता है। यह है बगैर नंबर की फॉर्च्यून कार। यह गाड़ी है नेता प्रतिपक्ष सत्यदेव कटारे की।

सत्यदेव कटारे शुक्रवार को व्यापमं घोटाले और माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विवि में फर्जी तरीके से हुईं नियुक्तियों की शिकायत लेकर लोकायुक्त पहुंचे थे।


इस गाड़ी में उनके संग थे प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष रामेश्वर नीखरा। बिना नंबर की गाड़ी रोड पर लाना नियम विरुद्ध है, बावजूद नेता प्रतिपक्ष नि:संकोच और बिना डरे उसमें सवार होकर लोकायुक्त आए। करप्शन के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे कांग्रेसी नेताओं का नियम तोडऩा चर्चाओं का विषय बना रहा। हालांकि बाद में जब नेता प्रतिपक्ष को लगा कि मामला तूल पकड़ सकता है, तो वे दूसरी गाड़ी से रवाना हो गए।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!