भोपाल। सिनेमा और टीवी कार्यक्रम बनाने की तकनीक जब तक देश के आम लोगों के पहुँच में ना हो, तब तक सही अभिव्यक्ति न हो पाने का खतरा बना रहेगा| इस बाधा को हटाने की दिशा में एक कदम बढ़ाते हुए विश्व संवाद केंद्र भोपाल द्वारा दिनांक 2 मार्च 2014 “फिल्म निर्माण – फिल्म पत्रकारिता” आयोजित की जा रही है|
इस कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों को सिनेमा की ताकत और गंभीरता से परिचित कराना है। इसके अंतर्गत सिनेमा शिक्षण के द्वारा सिनेमाई भाषा की नई सोच से मीडिया विद्यार्थियों को रूबरू कराया जायेगा और कार्यशाला में उपस्थित छात्रों को इसके सभी आयामों से परिचित कराया जायेगा।