नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्र सरकार कर्मचारियों को लुभाने के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) की ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने पर विचार कर रही है। ये बढ़ोतरी 0.25 फीसदी तक ही हो सकती है।
इस बात की जानकारी केंद्रीय श्रम राज्यमंत्री ने राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में दिया। केंद्रीय श्रम राज्यमंत्री के. सुरेश ने कहा कि ईपीएफ के ट्रस्टियों के सेंट्रल बोर्ड ने 2013-14 के लिए ब्याज दरों को 8.75 फीसदी रखने की सिफारिश की है। जो 2012-13 के मुकाबले 0.25 फीसदी ज्यादा है। सरकार इस प्रस्ताव पर विचार कर रही है।