रसोई गैस की बुकिंग तो होगी लेकिन डिलेवरी नहीं मिलेगी

भोपाल। यदि आपने गैस सिलेंडर बुक नहीं कराया है तो जल्द बुक करा लें। वरना 25 तारीख के बाद सिलेंडर बुक तो होगा, लेकिन गैस एजेंसियां होम डिलेवरी नहीं देंगी। दरअसल, केंद्र सरकार द्वारा मार्केटिंग डिसप्लेनरी गाइड लाइंस (एमडीजी) के विरोध में गैस वितरक 25 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे।
मार्केटिंग डिसप्लेनरी गाइड लाइंस में संशोधन को लेकर शुक्रवार को गैस कंपनियों और वितरकों के दिल्ली में हुई बातचीत बेनतीजा रही। ऐसे में गैस वितरकों ने 25 तारीख से देश व्यापी हड़ताल पर जाने की घोषणा की है। यदि हड़ताल होगी तो शहर के साढ़े तीन लाख से अधिक गैस उपभोक्ताओं को परेशानी उठानी पड़ेगी। वर्तमान में गैस की सप्लाई कम हो रही है, इस कारण बैकलॉग तीन से पांच दिन का चल रहा है। डिस्ट्रिक्ट एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सूरज कैरो ने बताया कि सरकार की नई गाइड लाइंस में वितरकों का उत्पीड़न बढ़ेगा। गैस कंपनियां जबरदस्ती दबाव बनाएंगी और वितरकों का कमीशन काटा जाएगा। पूर्व में गैस कंपनियों से हुई वार्ता विफल हो चुकी है।

प्रतिदिन 8 हजार गैस सिलेंडरों की बुकिंग
शहर में 34 गैस एजेंसियां हैं, जिसमें करीब साढ़े चार लाख उपभोक्ता है। इन एजेंसियों में प्रतिदिन 8 हजार के बीच सिलेंडरों की सप्लाई होती है। यदि हड़ताल हुई को ग्राहकों को सिलेंडर नहीं मिल पाएंगे। यदि हड़ताल लंबी खींची तो बैकलॉग और बढ़ेगा जिसे पूरा करने में हफ्तों लग जाएंगे।

इन पर नहीं रहेगा असर
अस्पताल, जेल विभाग, प्राइवेट हॉस्टल, रेलवे, मध्यान भोजन, शिक्षण संस्थान आदि हड़ताल के दौरान भी गैस सप्लाई दी जाएगी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!