कटनी। शिक्षकों की जिला स्तरीय समस्याओं के निराकरण हेतु मध्य प्रदेश शिक्षक संघ जिला शाखा कटनी द्वारा प्रस्तुत 10 सूत्रीय मांगपत्र को गंभीरता से लेते हुये लोक प्रिय विधायक संदीप जायसवाल कटनी ने राजेन्द्र शुक्ल प्रभारी मंत्री जिला कटनी मध्य प्रदेश शासन की ओर भेज कर शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण करने का आग्रह किया है।
ज्ञात हो कि शिक्षक संघ द्वारा अध्यापकों/शिक्षकों की क्रमोन्नति एवं शिक्षकों/सहा0 शिक्षकों तथा नगरीय सहा0अध्यापकों एवं अध्यापकों की पदोन्नति एवं क्रमोन्नति प्राप्त सहा0 अध्यापकों को संषोधित अंतरिम राहत का भुगतान करने सहा0 अध्यापकों एवं अध्यापकों को पूरे जिले में प्रतिमाह मिलने वाले वेतनमान में एकरूपता लाने प्रधानाध्यापक मा0शालाओं की पदोन्नति एवं क्रमोन्नति की कार्यवाही किये जाने स्कूल शिक्षा विभाग के शिक्षकों को आदिवासी विभागीय छात्रावासों के अधीक्षक पदों से पृथक कर स्कूल शिक्षा विभाग में कार्यमुक्त करने आदि प्रमुख मांगे ज्ञापन में प्रस्तुत की हैं।
संगठन जिलाध्यक्ष पं0 सुरेष त्रिपाठी, जिला सचिव विभाष दुबे,संगठन मंत्री के0आर0दुबे, कोषाध्यक्ष प्रदीप जैन, प्रवक्ता गौरीषंकर पाण्डेय, आर0के0गुरूद्वान, सुरेन्द्र तिवारी, लाल जी उरमलिया, के0के0 उरमलिया, उमेष पटेल, मीना जैन, डाॅ0 विंध्येष दुबे,सुरेन्द्र नाथ, मौजीलाल, संतराम उपाध्याय, हंसराज चतुर्वेदी, रोहित दुबे, देवेन्द्र मिश्रा, विपिन उरमलिया, प्रियंका खरे, रेखा गुप्ता, राजेष पाण्डेय, चेतेन्द्र ंिसह, नवल पुरवार, अरविंद दुबे, श्रीकंात द्विवेदी, पुष्पलता दुबे, देवी ंिसह, भारत ंिसंह, राकेष जैन, संजय दुबे, डाॅ0 दिलीप त्रिपाठी, संतोष मिश्रा, राजेन्द्र राय, एस0एस0परते, एस0आर0 रजक, विनोद तिवारी, गोविन्द्र मरावी, डाॅ0 विजय पटेल, कल्याण तिवारी, राजाभैया सोनी, कर्ण ंिसह, धर्मेन्द्र मिश्रा, जुगल चैरसिया, वंदना,ष्वेता राय, अर्पणा चैरसिया, अमरनाथ तोमर श्रृंद्धांजलि शुक्ला, आदि ने विधायक द्वारा षिक्षक हितैषी तत्कालिक कार्यवाही का स्वागत किया है।