ग्वालियर। झांसी रोड़ की भूसा मंडी में दिलीप शर्मा भाजपा नेता पर कथित रूप से तीन लोगों ने फायर किया। परंतु दिलीप को गोली न लगकर पास में खड़े पप्पू परिहार को लगी, जिससे उसकी मौत हो गई।
पुस्तैनी जमींन पर दिलीप का विवाद अपने भाई हरी शर्मा से चल रहा है, जिसमें 25 मई 2008 को हरी, राजेश, प्रसन्न द्वारा गोली मारकर दिलीप के बेटे राजू की हत्या कर दी थी। पुलिस ने नामजद रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों को उनके घर से आराम करते पकड़ लिया। कथित आरोपियों का कहना है कि घटनाक्रम कुछ और है हमें फसाया जा रहा है। अगर हम गोली चलाते तो क्या घर पर मिलते। पुलिस इन बिन्दुओं पर जांच कर रही है।
हत्या का मामला दर्ज नहीं तो 24 से टीपी नगर बंद
ग्वालियर। बिजली कम्पनी के अधिकारियों पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग को लेकर शंकरपुर वासियों ने आईजी आदर्श कटियार को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की। क्षेत्र के लोगों ने जिला प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर सोमवार तक दोषी लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज नहीं किया तो 24 फरवरी से 3 दिन के लिये ट्रांसपोर्ट नगर बंद कर दिया जायेगा। मृतक हाजी अब्दुल गफूर के परिजनों ने आईजी से मुलाकात कर 1 फरवरी को बिजली बिल की बसूली करने गये अधिकारियों ने छत से फेंक कर हत्या कर दी थी। पीएम के बाद पुलिस अधिकारियों ने उस समय भरोसा दिया था कि पीएम रिपोर्ट मिलते ही दोषी लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। लेकिन अधिकारियों को बचाने के लिये अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई, जिससे लोगों में रोष है, कभी भी स्थिति विस्फोटक हो सकती है।
डाॅ0 आनंद मिश्रा ही बने रहेंगे कुल सचिव
ग्वालियर। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा 17 जनवरी को जीवाजी विश्व विद्यालय के कुल सचिव डाॅ0 आनंद मिश्रा की प्रतिनियुक्ति तत्काल प्रभाव से समाप्त करने के आदेश दिये, जिसके बाद उन्हें रिलीव होने की चर्चाएं पूरे प्रदेश में चल रहीं थीं। वहीं विरोधी खेमे के लोग भी इनकी शिकायतें करने के लिये उतारू थे, लेकिन शासन ने स्वास्थ्य मंत्री डाॅ0 नरोत्तम मिश्रा के भाई कुल सचिव डाॅ0 आनंद मिश्रा की प्रतिनियुक्ति के समाप्ति आदेश आगामी आदेश तक स्थगित कर दिये। उधर शिक्षा विभाग ने प्रतिनियुक्ति समाप्त करने की दूसरी सूची भी जारी कर दी। जिसमें करीब चार प्रोफेसर भी हैं, इनमें संचालनालय उच्च शिक्षा विभाग भोपाल के विशेष करता व्यस्त अधिकारी डाॅ0 राकेश श्रीवास्तव को उनके मूल विभाग शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय में तत्काल प्रभाव से भेज दी है। अब साइंस काॅलेज में डाॅ0 राकेश श्रीवास्तव पढ़ाएंगे।
चार पनडुब्बियों को रेत खदानों पर किया नष्ट
डबरा। एसडीएम विजय दत्ता तहसीलदार उमेश कौरव और नायव तहसीलदार गुलाव बघेल के साथ सरकारी अमले ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर सिंध नदी इंटक बेल घाट पर पहुंचकर घेराबंदी कर रेत का उत्खनन कर रही। अवैध चार पनडुब्बियों को हितैची मशीन और गोताखोरों की मदद से तोड़-फोड़ कर नष्ट कर दिया व एक पनडुब्बी को लेकर रेत माफिया भाग गये, इनके मालिकों का पता लगाया जा रहा है। साथ ही दतिया जिला प्रशासन से मिलकर भविष्य में भी संयुक्त रूप से अभियान चलाने की बात एसडीएम ने कही।
कोशिश करिये, लौट आयेगी ग्वालियर की औद्यौगिक पहचान: यशोधरा
ग्वालियर। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने डीआईसी, एकेव्हीएन, आईआईडीसी के अधिकारियों और औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारियों की मेला आॅफिस में बैठक में कहा कि हमारे ग्वालियर की औद्योगिक पहचान देश-विदेश में थी। यहीं पर ग्वालियर पाॅटरीज, सिमको, लैदर फैक्ट्री, जेसी मिल जैसी नामी औद्योगिक इकाईयां थीं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आप लोग कोशिश तो कीजिये। ग्वालियर की पहचार लौट आयेगी, उद्योगों को आगे लाने के लिये जुटना होगा। तभी परिणाम सामने आयेंगे, बैठक के दौरान उद्योग मंत्री ने जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र के एमएल अटल से कहा कि बैठक में ध्यान दीजिए। एकेव्हीएन केएमडी तिवारी की ओर इशारा करते कहा कि यह अब उठ गये हैं, आप भी उठ जाओ तथा नगर निगम के अपर कमिश्नर एमएल दौलतानी व मेला सचिव अरूण श्रीवास्तव की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताई। 1 मार्च को होने वाली बेंडर डबलपमेंट की तैयारियों की बैठक में संभाग आयुक्त केके खरे, कलेक्टर पी नरहरि, एसएसपी संतोष कुमार सिंह, एकेव्हीएन के एमडी केके तिवारी, विष्णु गर्ग, उपाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, अभय चैधरी भाजपा जिलाध्यक्ष आदि मौजूद थे। श्रीमती सिंधिया ने बिन्दुवार निर्देश भी दिये।
टंकी में मिला नर कंकाल जांच के लिये, भेजा ग्वालियर
डबरा। भितरवार कस्बे के वार्ड क्रमांक 13 में पानी की टंकी में मिले नर कंकाल को लेकर सनसनी फैल गई और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कंकाल को जप्त कर जांच के लिये ग्वालियर अस्पताल भेज दिया। 2010 से लापता राघवेन्द्र के भाई कल्लू उर्फ कमलकिशोर से मिलती-जुलती लाश होने पर राघवेन्द्र ने अपने भाई की लाश होने की बात कही। परंतु पुलिस ने कंकाल के डीएनए टेस्ट के लिये कंकाल ग्वालियर भेज दिया।
सहकारी बैंकों में लेपटाॅप घोटाले की जांच की मांग
ग्वालियर। म.प्र. खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम और उपभोक्ता संरक्षण विभाग के संचालनालय के निर्देश पर जिला सहकारी बैंकों ने गेहूँ खरीदी का हिसाब रखने के लिये लेपटाॅप का 62 हजार 650 रेट निर्धारित होने के बावजूद 90 तक के लेपटाॅप की खरीदी दिखाई। यह रकम प्रदेश के 38 सहकारी बैंकों से वर्ष 2011-12 में निकली है। जिसकी जांच की मांग उठी है, इस बावत् प्रक्रिया में मनमानी कर टेंडर कुटेशन नहीं बुलाये गये। सागर, पन्ना एवं छतरपुर तथा अन्य जगहों पर भी शिकायत रजिस्ट्रार को की गई है, यह लेपटाॅप प्राथमिक सहकारी साख समितियों को दिये गये। खरीदी में हेराफेरी की शिकायत रजिस्ट्रार मनीष श्रीवास्तव को कर प्रदेश भर में हुई खरीदी की जांच की मांग की गई है।
सराफा कारोबारी के यहां मिले हवाला दस्तावेज
ग्वालियर। आयकर अधिकारियों द्वारा टोपी बाजार स्थित वंदना ज्वेलर्स और वंदना साड़ी के यहां सहायक आयुक्त अमर गहलौत के नेतृत्व में आयकर अधिकारी एसपी शर्मा व साजी सकारिया तथा निरीक्षक यतीश काले द्वारा की गई सर्च कार्यवाही में करोड़ों रूपये नगद तथा हवाला हुंडी के महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं व इस कारोबार से जुड़े सूत्रों का पता भी लगा है। ग्वालियर अंचल में वर्षों से चल रहे हवाला कारोबार में प्रतिदिन में अरबों रूपयों का कारोबार नोट के आखिरी नं. पर होता है। वंदना ज्वैलर्स और वंदना साड़ी मात्र दिखावे के लिये हैं, संचालक नीरज गुप्ता, नरेन्द्र गुप्ता, राजेन्द्र गुप्ता के नाम की शिकायतें मिलने पर आयकर विभाग ने काले धन को रोकने के लिये, सर्च की कार्यवाही की। अधिकारी आश्चर्य चकित हैं।
विधायक की अवहेलना पड़ी महंगी, दो निलंबित
ग्वालियर। ग्राम पंचायत पाटई, जनपद पंचायत बरई में निर्मित ई-कक्ष का उद्घाटन एवं नवीन पंचायत भवन पाटई का शिलान्यास शासन के निर्देशानुसार भितरवार से कांग्रेस क्षेत्रीय विधायक लाखनसिंह से न कराते हुये, विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर ग्रामीण से भाजपा विधायक भारत सिंह कुशवाह से कराने पर कलेक्टर पी नरहरि ने रामलखन सिंह धाकड़ पंचायत सचिव एवं समन्वय अधिकारी इन्दरसिंह रावत को कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर निलंबित कर दिया।
हरसी घोटाले में सीईओ को राहत नहीं
ग्वालियर। हरसी हाई लेबल प्रोजेक्ट में 300 करोड़ से ज्यादा के घोटाले के मामले में सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता गोविन्द प्रसाद श्रीवास्तव को हाई कोर्ट ने राहत देने से इंकार किया। ग्वालियर पीठ के न्यायमूर्ति एसके गंगेले व न्यायमूर्ति जीडी सक्सेना की खण्डपीठ ने मुख्य अभियंता की याचिका खारिज करते हुये कहा कि जो भी पक्ष रखना हैं, उसे अदालत में रखें, जहां मुकदमे की सुनवाई चल रही है। आर्थिक अपराधा शाखा की ओर से अधिवक्ता सुशील चतुर्वेदी ने दलील दी कि शासन ने मुकदमा चलाने की अनुमति पहले ही दे दी है।
घूस खोर टीसी रंगे हाथों गिरफ्तार
ग्वालियर। जनमित्र केन्द्र पर घूसखोरी करने वाले नगर निगम के सरकारी कर्मचारी को मोची ओली स्थित हेमंत गुप्ता टैक्स कलेक्टर को लोकायुक्त पुलिस ने संजीव बंसल की शिकायत पर 1500 रू. रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। सम्पत्ति कर 1100 रू. जमा करने के लिये रिश्वत 1500रू. मांगी थी, जिस पर शिकायत पर लोकायुक्त एसपी संतोष सिंह गौर के निर्देशन में डीएसपी राजेन्द्रसिंह भदौरिया, कविन्द्र चैहान, आरबी शर्मा, अतुलसिंह, नरेन्द्र त्रिपाठी, शैलेन्द्र गोविल आदि ने योजनाबद्ध ढंग से रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
रात्रि 10 बजे के बाद बजा डीजे, तो होगी हवालात
ग्वालियर। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने सीएसपी और थाना प्रभारियों को निर्देश देते हुये, कहा है कि रात्रि 10 बजे के बाद डीजे बजाने वालों की गिरफ्तारी करें और सामान जप्त करें, इसी के साथ मापदण्ड से अधिक ध्वनि यंत्र का उपयोग बिना अनुमति के करने वालों के खिलाफ सख्ती से पेश आयें। डीजे बजाने के लिये अनुमति लेना जरूरी है। परीक्षाओं के समय पर सख्ती से इसका पालन किया जाये, ऐसा नहीं करने पर बीट प्रभारी पर कार्यवाही की जायेगी। वर्तमान में जिले में एवं विशेष कर डबरा तहसील में कुछ मैरिज संचालकों द्वारा कोर्ट के आदेश न मानकर बिना इजाजत दिन में एवं रात्रि में 12-01 बजे तक तेज आबाज में डीजे बजाया जाता है, जिससे छात्रों की पढ़ाई नहीं हो पाती एवं वृद्ध तथा बीमार लोगों को परेशानी होती है।
हेराफेरी कर, कराई जमींन की रजिस्ट्री
ग्वालियर। दतिया बड़ौनी गोविन्दपुर ग्राम निवासी उमादेवी पत्नी एम.पी. कुशवाह हाल निवासी राजघाट काॅलौनी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई शिकायत में जिला मुख्यालय पर संचालित रजिस्ट्रार कार्यालय में रजिस्ट्री हेराफेरी कर करने का आरोप लगाते हुये, नामजद शिकायत की है। शिकायत में जमींनों के नक्शे में हेरफेर करना सिंचित को असिंचित बताना, राजमार्ग से दूरी को कम-ज्यादा बताना आदि बिन्दुवार शिकायतें की हैं।
कलेक्टर, एसएसपी ने किया जेल का निरीक्षण
ग्वालियर। सरमन शिवहरे द्वारा केन्द्रीय जेल से भागने के प्रयास के बाद सुरक्षा व्यवस्था के जायजा लेने, जिला कलेक्टर पी नरहरि व एसएसपी संतोष सिंह जेल पहुंचे। निरीक्षण के बाद उन्होंने कटीले तार लगाने व भागने में सहयोग करने वालों को किसी भी सूरत में न बख्शने के निर्देश दिये व जेल में सुरक्षा के बिन्दुओं पर गहन चर्चा कर निर्देश दिये।