सीएम शिवराज सिंह बोले: मैं तो ठेठ किसान हूं

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा जनदर्शन भ्रमण के दौरान ग्रामीण क्षेत्र में अनेक विकास कार्यों को मंजूरी देते हुए लोगों से कहा कि वह ठेठ किसान हैं.

जनदर्शन कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने ग्राम पालकी, ठर्र, झिरनिया, बरखेडा गंभीर, नौलास और देहरी में कहा, ‘‘मैं ठेठ किसान हूं और कृषि से मेरा गहरा लगाव है’’.
   
इस दौरान चौहान ने इन इलाकों में सड़क, शिक्षा, बिजली, पानी और स्वास्थ्य से जुड़े अनेक कार्यों को स्वीकृति दी.
   
उन्होंने विदिशा की नई कृषि उपज मंडी का निरीक्षण किया और वहां किसानों की जरूरत की सभी सुविधाएं मुहैया करवाने के निर्देश देते हुए कहा कि मंडी में खाद-बीज और कीटनाशक दवाओं के साथ ही कृषि उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए.
   
मुख्यमंत्री ने कहा कि अब मनरेगा से खेतों में सुधार के लिए मंजूरी दी जाएगी और प्रदेश में अब गेहूं की तरह चना भी समर्थन मूल्य पर खरीदा जा सकेगा.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!