आनलाइन होने वाला है मध्यप्रदेश राज्य सूचना आयोग

भोपाल। राज्य सूचना आयोग में कुछ समय बाद आनलाइन शिकायतें दर्ज कराई जा सकेंगी। शिकायतों को आनलाइन प्राप्त करने की व्यवस्था बनाने के लिए आयोग के अध्यक्ष केडी खान ने सूचना आयुक्त आत्मदीप की अध्यक्षता में चार सदस्यीय समिति गठित की है।

हाल ही में हुई आयोग की फुल बैंच की बैठक में बैठक में आनलाइन शिकायतों के पंजीकरण तथा अपीलों और शिकायतों की वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से सुनवाई का सुझाव आया था। इन सुझावों पर काम करने के लिए समिति का गठन किया गया है। उल्लेखनीय है कि राज्य सूचना आयोग में हाल ही में मुख्य सूचना आयुक्त सहित पांच सूचना आयुक्तों की नियुक्ति के बाद अपीलों और शिकायतों के निराकरण की कार्यवाही शुरू हो गई है।

15,130 अपील और शिकायतें लंबित

राज्य सूचना आयोग में 13 हजार 98 अपीलें और 2 हजार 32 शिकायतें लंबित हैं। इनमें सबसे ज्यादा अपीलें वर्ष 2012 की हैं, जिनकी संख्या 3 हजार 764 है। वर्ष 2013 की सभी 2880 अपीलें लंबित हैं। वहीं 2011 में 4543 अपीलों में 2143 लंबित हैं। इसी तरह सबसे कम वर्ष 2005 की 12 अपीलें पेडिंग हैं। वहीं इसी वर्ष की 52 शिकायतों का अभी तक निराकरण नहीं हो पाया है।

21 मार्च से होगी प्रकरणों की सुनवाई

राज्य सूचना आयोग में सूचना आयुक्तों की नियुक्ति के बाद लंबित अपीलों और प्रकरणों की सुनवाई शुरू हो गई है। इसके चलते 21 मार्च को ग्वालियर एवं चंबल संभाग की लंबित अपीलों की सुनवाई होगी। ग्वालियर-चंबल संभाग में 1193 अपील और शिकायतें लंबित हैं। इनमें से सर्वाधिक 542 लंबित अपीलें ग्वालियर जिले में हैं, वहीं दूसरे नंबर पर 291 मुरैना जिले में हैं, जबकि गुना में 261, भिंड में 201, शिवपुरी में 196, दतिया में 119, श्योपुर में 71 और अशोकनगर में 66 अपील और शिकायतें लंबित हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!