भोपाल। भाजपा की फायर ब्रांड नेता और मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा कि उन्होंने भोपाल से कभी पार्टी का टिकट नहीं मांगा। मध्यप्रदेश भाजपा के नंबर वन नेता ने षडयंत्र के तहत यह खबर मीडिया में प्लांट करवाई है। इस षडयंत्र के खुलासे के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जांच करानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि सपा उनके मुकाबले में नहीं है और न ही सपा सरकार के कारण उन्हें संकट है। संकट तो अपने लोगों से है, जो उनके खिलाफ लगातार दुष्प्रचार कर रहे हैं। उनके भोपाल से चुनाव लड़ने की खबरें जानबूझकर एक षडयंत्र के तहत फैलाई गई थीं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस पूरे मामले की जांच करायें और उस नेता का नाम उजागर करें, जो उनके खिलाफ लगातार भ्रामक व झूठी खबरें फैला रहा है।
योग गुरु बाबा रामदेव द्वारा उनके सोनिया गांधी के खिलाफ रायबरेली से चुनाव लड़ने के आग्रह संबंधी बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि यह उनकी व्यक्तिगत राय है। वह झांसी से ही चुनाव लड़ेंगीं। बाबा रामदेव पिता तुल्य और उनके गुरु हैं। उन्होंने यह बात क्यों और कैसे कही, इस बारे में वह कुछ नहीं कह सकतीं।
झांसी के जिलाधिकारी व पुलिस अधिकारियों के स्थानांतरण पर चुनाव आयोग के निर्णय को अभिनंदनीय बताया। केरला एक्सप्रेस से ग्वालियर आईं भाजपा नेत्री सबसे पहले मंशापूर्ण हनुमान मंदिर पहुंची। इसके बाद वह वीरांगना की समाधि स्थल गईं। वहां से वह दतिया में मां पीतांबरा पीठ के दर्शन करने के बाद रात को झांसी आईं।