अप्रैल 2013 के अध्यापको भी 1.62 का लाभ मिलेगा

shailendra gupta
भोपाल। एक अप्रैल 2013 के बाद सविदा से अध्यापक बने साथियो को भी 1.62 लाभ मिलेगा । एक अप्रैल 2013  के बाद  नवनियुक्त सहायक अध्यापक को 3000 पर अध्यापक को 4000 और वरिष्ठ अध्यापक को 5000 पर  1.62  लाभ मिलेगा।

प्रदेश के कुछ जिलो में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों द्वारा एक अप्रैल 2013  के बाद सविदा से अध्यापक बने साथियो का वेतन निर्धारण किस प्रकार से जाये इसके आदेश भी जारी किये हैं और कुछ जिलो में यथाशीघ्र होने वाले भी हैं साथियो यदि हमें अपने भाइयो को 1.62 का लाभ दिलाना है तो सरकार या हमारे संगठनों के नेताओ कि और देखने कि बजाय खुद ही अपने अपने जिले के जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी या कलेक्टर महोदय से मिलकर हमारे नवनियुक्त अध्यापक साथियो को सम्मानजनक वेतनमान दिलवाने का प्रयास करे और 21 फरवरी 2013 के आदेशानुसार एक अप्रैल 2013 के पूर्व क्रमोन्नत एवं पदोन्नत अध्यापक का वेतनमान बिंदु क्रमांक 7 के अनुसार तीन प्रतिशत वेतन वृद्धि जोड़कर किया जाये।

मेरा प्रदेश के सभी अध्यापक साथियो से निवेदन है कि हाथ पर हाथ रख कर बैठने कि बजाय और दूसरे कि और मुह ताकने कि बजाय खुद ही एक दूसरे का हाथ थामे अपने अपने जिले के वरिष्ठ अधिकारियो से चर्चा कर अपने हक़ का मिलने वाला जो वेतन है उसे निडरता से प्राप्त करने का प्रयास करे! साथियो प्रदेश में अध्यापक हितेषी बहुत ही कम लोग हैं। अधिकांशतः आज भी  सभी जगह अध्यापको को हेय दृष्टि से देखा जाता है। हमारे वेतनमान को लेकर हमें आज भी लोगो द्वारा निचा दिखाया जाता है। हमारे वेतनमान को लेकर लोगो कि एक ही राय रहती हे कि इन्हे किसी भी चीज कि पात्रता नहीं रहती है।

साथियो अब तो लोगो के साथ साथ अपने ही लोग अपना विरोध करने लगे हैं। हमें हर हाल में एकजुट रहना होगा और विरोधियो को अपनी एकता के बल पर दिखाना भी होगा कि हम क्या नहीं पा सकते हैं।

अरविन्द रावल 
51 गोपाल कॉलोनी झाबुआ          
म.प्र.
मोबाईल न. 09425102421
Email -arvind.rawal69@gmail.com

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!