भोपाल। प्रदेष के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान अगले दो दिन 30 एवं 31 मार्च को शहडोल, मंडला, जबलपुर, छिंदवाड़ा एवं होशंगाबाद संसदीय क्षेत्रों के प्रवास पर रहेंगे और चुनावी सभाओं, संसदीय क्षेत्र सम्मेलनों को संबोधित करेंगे।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 30 मार्च रविवार को प्रातः 10.05 बजे भोपाल से विमान द्वारा उमरिया जायेंगे। 11.10 बजे शहडोल लोकसभा के जयसिंहनगर विधानसभा के अमराहा में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।
तत्पषचात 12.15 बजे जैतपुर विधानसभा के रसमोहिनी गांव में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। दोपहर 1.20 बजे अनुपपुर जिले की पुष्पराजगढ़ विधानसभा के राजेन्द्र ग्राम में सभा को संबोधित कर 2.30 बजे डिंडौरी के ग्राम करंजिया पहुचेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। जबलपुर जिले के गांधीग्राम में दोपहर 3.30 बजे आमसभा में षिरकत करेंगे। 4.45 बजे पाटन विधानसभा के कटंगी में सभा को संबोधित कर सांय 6 बजे जबलपुर पहुंचकर भोपाल रवाना होंगे।
31 मार्च को मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चैहान प्रातः 10.30 बजे भोपाल से छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र के परासिया पहुंचेंगे। 11.20 बजे परासिया में चुनाव जनसभा को संबोधित करेंगे। परासिया से अमरवाड़ा प्रस्थान कर दोपहर 12.35 बजे आमसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 1.25 बजे मंडला लोकसभा क्षेत्र के लखनादौन विधानसभा के ग्राम घंसौर पहुंचकर आमसभा को संबोधित करेंगे। 2.50 बजे होषंगाबाद संसदीय क्षेत्र के गाडरवाड़ा विधानसभा के साली चैका में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। सायं 4.15 बजे भोपाल प्रस्थान करेंगे।